Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-फल सब्जी विक्रेताओं ने की स्थाई समाधान की मांग, मांग पूरी नहीं होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बौंली।सार्वजनिक निर्माण विभाग बौंली द्वारा अपने सड़क मार्ग को व्यवस्थित करने को लेकर की जा रही कार्रवाई के तहत अस्थाई रूप से संचालित नगर पालिका चौराहे के सामने हीरामन चौक पर फल सब्जी मंडी को हटाने के आदेश के बाद फल सब्जी विक्रेताओं ने स्थाई समाधान की मांग को लेकर नगर पालिका चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर प्रशासन का पुतला फूंका एवं प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, व नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान फल सब्जी विक्रेताओं के आग्रह पर भारतीय किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामावतार मीणा भी अपने समर्थक व कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन स्थल नगरपालिका चौराहे पर पहुंचे एवं एसडीएम को फल सब्जी विक्रेताओं से बात करने के लिए बुलाया लेकिन बार-बार आश्वासन के बावजूद भी प्रशासन के किसी भी अधिकारी द्वारा धरना स्थल पर नहीं पहुंचने पर आक्रोशित फल सब्जी विक्रेताओं ने जनप्रतिनिधियों के सामने नगरपालिका चौराहे पर प्रशासन खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। ज्ञात रहे फल सब्जी मंडी को लेकर करीब 20 वर्ष से फल सब्जी विक्रेता अपनी मांग को लेकर अनेकों बार नगर पालिका एवं प्रशासन को ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन अभी तक उन्हें स्थाई सब्जी मंडी की जगह उपलब्ध नहीं कराई गई है इस कारण सभी फल सब्जी विक्रेताओं के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया। प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश किसान मोर्चा मंत्री रामअवतार मीणा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रशासन द्वारा बार-बार आग्रह करने पर भी धरना स्थल पर नहीं पहुंचने के कारण फल सब्जी विक्रेताओं में आक्रोश व्याप्त है एवं इसको लेकर गुरुवार को बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, मजदूर, किसान एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय पर ज्ञापन देंगे जब तक समस्या का स्थाई रूप से समाधान नहीं होता तब तक नगर पालिका चौराहे के सामने हीरामन चौक पर स्थाई धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के बौंली मंडल महामंत्री गोविंद नारायण भदोरिया, भगवान सिंह नरूका, मुकेश मीणा सहित अनेकों कार्यकर्ता एवं फल सब्जी विक्रेता उपस्थित थे।

Don`t copy text!