Invalid slider ID or alias.

देवपुरा के पास मारुति कार में परिवहन किया जा रहा 33 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिले के राशमी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक मारुति कार से 33 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस से बच कर भागते कार पलटी खाने से डोडाचूरा के साथ आरोपी पकड़ाया।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि एएसपी बुगलाल, डीएसपी लाभुराम विष्नोई के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थ व वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु थानाधिकारी राशमी प्रेमसिंह मय जाप्ता हैड कानि. जगदीष, रामचन्द्र, मनोज कुमार, प्रितम कुमार, संजय व परमेष्वर के साथ गश्त करते हुए देवपुरा जाने वाली सडक पर पहुंचे, कि एक कार देवपुरा की तरफ से तेजी से आती हुई नजर आई जिसको पुलिस द्वारा रूकने का ईषारा किया। कार चालक अपनी कार को वापस तेज गती से पीछे लेने लगा। कार की गति तेज होने से कार एक रोड के पास पडे बडे पत्थर से टकरा कर पलटी खा गई। जिसमे से दो व्यक्ति निकल कर भागने लगे, जिनमे से एक व्यक्ति घने अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गया, जबकि दुसरा पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी से कार को तेज गति से पीछे लेकर भागने का कारण पुछा तो किसी प्रकार का कोई जबाब नही दिया। पलटी खाई कार के अन्दर दो प्लास्टिक के कट्टो में कुचली अवस्था मे 33 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा भरा हुआ मिला। अवैध अफीम डोडाचुरा को जब्त कर आरोपी आरणी थाना राशमी निवासी 25 वर्षीय पवन पुत्र रामेश्वर लाल जाट को गिरफतार किया जाकर थाना राशमी पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।

Don`t copy text!