वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। जनता की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करके जनता को लाभान्वित करने के उद्देश्य से प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत शिविर कैंप उपखंड क्षेत्र के पुठोली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हुआ। प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ शिविर प्रभारी द्वारा दूसरों का दुखड़ा दूर करने वाले तेरा दुख दूर करेंगे राम भजन के साथ किया। सरपंच महिपाल सिंह एवं ग्रामवासियों द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं का जनता को लाभ देने आए सभी अतिथियों, अधिकारीगणों एवं कर्मचारीणों का साफा बंधवाकर, उपरना ओढ़ा कर स्वागत,अभिनंदन किया गया। शिविर प्रभारी द्वारा शिविर में आए जन समुदाय की समस्याओं को सुनकर हाथों-हाथ निदान की कार्यवाही कर राहत प्रदान की गई।साथ ही महंगाई से राहत दिलाने वाली प्रमुख 10 जनकल्याणकारी योजनाओं, किसान सम्मान निधि, लोक कलाकारों के रजिस्ट्रेशन एवं पेंशन संबंधी की जानकारी विस्तार से प्रदान की गई।
इस अवसर पर शिविर में विकास अधिकारी खूबचंद खटीक, राजू रायका, प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह राणावत, जीएसटी कमेटी के सदस्य राधेश्याम वैष्णव, पूर्व सरपंच , सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने जनता की समस्याओं को सुनकर उन्हें हाथों-हाथ राहत प्रदान करने का प्रयास किया। जनता ने महंगाई से राहत पाने एवं अपने काम करवाने के लिए बढ़-चढ़कर कैंप में भाग लिया।