Invalid slider ID or alias.

पीकअप से 492 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त, चालक गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। डीएसटी व शंभूपुरा थाना पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान शम्भुपुरा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 4 क्विंटल 92 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा चूरा व पिकअप को जब्त कर पिकअप चालक को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला विशेष टीम में पदस्थापित कांस्टेबल दिनेश को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि अवैध डोडा चूरा से भरी हुई एक पिकअप शंभूपुरा के सावा से होकर कन्नौज रोड़ की तरफ जाने वाली है। सूचना विश्वसनीय होने के कारण डीएसटी ने उक्त सूचना से थानाधिकारी शंभूपुरा अध्यात्म गौतम को अवगत कराया। थानाधिकारी शंभूपुरा मय जाप्ता व डीएसटी ने सावा गांव स्थित तमन्ना महल के पास सावा – कन्नौज रोड पर पहुंच नाकाबंदी शुरू की।
नाकाबंदी के दौरान सूचना के मुताबिक सावा की तरफ से संदिग्ध पिकअप आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम ने हाथ का इशारा देकर रुकवाने का प्रयास किया। पुलिस टीम को देखकर चालक पिकअप को तेज गति से भगाने लगा जिससे पिकअप रोड से नीचे खड्डे में गिरकर रुक गई। पिकअप की खलासी साइड से दो व्यक्ति बाहर निकल कर झाड़ियों की तरफ भागे जिनका पुलिस टीम ने काफी पीछा किया किन्तु जंगल होने के कारण दोनों भागने में सफल रहे। वाहन के चालक ने भी भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस जाप्ते ने मुश्किल से पकड़ा। पुलिस ने नियमानुसार पिकअप की तलाशी ली तो 23 प्लास्टिक के कट्टों व एक कपड़े बोरे में भरा हुआ अवैध डोडा चूरा मिला। पुलिस ने नियमानुसार डोडा चूरा का वजन किया तो कुल वजन 492.100 किलोग्राम हुआ। पुलिस ने उक्त अवैध अफीम डोडा चूरा को जब्त कर उदयपुर जिले के वल्लभ नगर थाना क्षेत्र के डांगी खेड़ा गांव निवासी दुर्गाशंकर पुत्र मांगीलाल डांगी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस थाना शम्भुपुरा पर जब्त की गई पीकअप के चालक व भागने वाले आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

Don`t copy text!