Invalid slider ID or alias.

आकोला-बंजर भूमि एवं चारागाह विकास समिति ने अतिक्रमण हटाने की पीएलपीसी में दी शिकायत।

 

वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।

आकोला। राजस्व गांव टांडा ग्राम पंचायत बुल में चारागाह भूमि पर लंबे समय से लोगों द्वारा अतिक्रमण कर रखा था जिसके कारण गांव के मवेशीयो को चराने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं। उक्त भूमि पर ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा से विकास कार्य में नाड़ी निर्माण और चारागाह विकास के कार्य भी कराना है इसके लिए समिति के सदस्य और ग्राम पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व में भी बहुत प्रयास भी किया था लेकिन कोई राहत नहीं मिली तो इन दोनो समिति के सदस्यों ने सरपंच से मिलकर तहसीलदार भूपालसागर अंकित सामरिया को जिला कलेक्टर के नाम पब्लिक लैंड प्रोटेक्शन सेल (पीएलपीसी) में एप्लिकेशन दी और चरागाह भूमि से जल्द अतिक्रमण हटाकर राहत पहुंचाए जिससे वहां पर चारागाह भूमि के विकास के कार्य चल सके और जिससे नरेगा में भी लोगो को रोजगार मिल सके और चारागाह भूमि भी सुरक्षित हो सके। इसमें बंजर भूमि एवं चारागाह विकास समिति अध्यक्ष सरपंच सोहन लाल गुर्जर, चारागाह विकास समिति अध्यक्ष और वार्ड पंच गोटु गमेती, वार्डपंच प्रेमचन्द्र बंजारा, बाबुलाल बैरवा, आशा राम बंजारा,लालुराम बैरवा, रुपदान चारण, माधवदास, भगा गमेती,गोरू बंजारा, मनोहर बंजारा , संजय भाट और दिनेश चंद्र ढोली समेत सभी ग्राम वासी और समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Don`t copy text!