मुख्यमंत्री के जिले के दौरे पर शुरू हुआ हेलमेट वितरण। 15 हजार सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को किये जायेंगे हेलमेट वितरित।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।हेलमेट प्रोत्साहन शिक्षा जागरूकता एवं अनिवार्यता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान सरकार द्वारा रविवार को बड़ीसादड़ी के चेनपुरिया में आयोजित महंगाई राहत शिविर के दौरान किया गया। जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत से 50-50 नवयुवकों का चयन कर प्रशिक्षण दिया जाकर सड़क सुरक्षा अग्रदूत बनाये जाएंगे। करीब 15 हजार सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को हेलमेट वितरित किये जायेंगे। प्रथम चरण में रविवार को मुख्यमंत्री की सभा के दौरान 500 हेलमेट किये गए वितरित। सडक सुरक्षा अग्रदूत योजना के लिए अग्रदूतों को विभिन्न थीम दी गई है, जिससे वे इस अभियान का प्रचार करेंगे।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि हेलमेट प्रोत्साहन शिक्षा जागरूकता एवं अनिवार्यता अभियान जिला पुलिस चित्तौड़गढ़ की पहल पर जिला प्रशासन व श्री सांवरियाजी मंदिर मंडल के सहयोग से शुरू किया गया है। जिसके प्रथम चरण में थाना स्तर पर बीट कॉन्स्टेबल के सहयोग से 15 हजार ऐसे नवयुवकों का चयन किया, जिनका रूझान सड़क दुर्घटनाओं में घायलों / मृतकों के प्रति सकारात्मक पाया गया तथा इन नवयुवकों को सड़क सुरक्षा अग्रदूत बनाया गया है।
अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत से 50-50 सड़क सुरक्षा अग्रदूत बनाकर प्रत्येक ग्राम पंचायत को हेलमेट, रिफ्लेक्टर, लाईसेंस युक्त एवं दुर्घटना मुक्त तथा मुख्यमंत्री चिरजीवी जीवन रक्षक योजना के तहत सडक दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने में अग्रणीय रहने वाली ग्राम पंचायत बनाना है।
चयनित सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को एक दिवसीय सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण देकर उन्हें अग्रदूत के रूप में शपथ दिलाते हुए उच्च गुणवतायुक्त, विशेष संदेश लिखा हेलमेट एक चौथाई कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
सड़क सुरक्षा अग्रदूत को कम वजन एवं ISI मार्का युक्त एयर वेन्टिलेटेड युजर फ्रेंडली हेलमेट जिसकी बाजार कीमत 1200 रूपये हैं जो अग्रदूतों का मात्र 300 रूपये में उपलब्ध कराये जा रहे है। इसमें एक चौथाई राशि 300 रूपये प्रसिद्ध श्री सांवरियाजी मंदिर मंडल द्वारा तथा शेष आधी राशि MOU के तहत अग्रदूतों को प्रोत्साहन देने हेतु वहन की गई है। जिसके तहत रविवार को 500 सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को हेलमेट प्रदान किये गए। इसी क्रम में 14500 हेलमेट का शीघ्र ही अग्रदूतों को प्रशिक्षण देकर वितरण किया जाएगा।
राजस्थान सरकार की महत्वपुर्ण मुख्यमंत्री चिरंजीवी सड़क सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना आदि का सड़क सुरक्षा अग्रदूत अपनी- अपनी ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के सार्थक प्रयास करेंगे।
योजना की थीम आपणो माथो- आपणी सुरक्षा, मेरा गांव मेरी पहल, सर सलामत तो सब सलामत, युवा सुरक्षित देश सुरक्षित। सड़क सुरक्षा जीवन-रक्षा के साथ अब सड़कों पर नहीं होने देंगें मानव जीवन को संकट के नारों से पंचायतों को गुंजायमान किया जायेगा।
यातायात डीएसपी लाभूराम विश्नोई के अनुसार अभियान के तहत जिला प्रशासन, ज़िला पुलिस, श्री संवलियाजी मंदिर मण्डल, राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग तथा पंचायत राज विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चितौड़गढ़ ज़िले की सभी 11 पंचायत समितियों के अधीन आने वाली 299 ग्राम पंचायतों में 50-50 सड़क सुरक्षा अग्रदूतों का चयन कर उन्हें पंचायत समिति मुख्यालयों या नज़दीकी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 6-6 ग्राम पंचायतों के 300 चयनित ग्रामीण युवाओं को सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण देकर विशेष संदेश लगे ब्रांडेड हेलमेट प्रदान किये जांयेंगे।