Invalid slider ID or alias.

पट्टेशुदा भूमि को स्कूल रेकार्ड में दर्ज करा जमीन से बेखदल करने का आरोप, एसपी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। निम्बाहेड़ा तहसील के अरनिया माली निवासी एक व्यक्ति ने गत 40 वर्षों से अपने परिवार के कब्जे में चली आ रही जमीन को स्कूल तथा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जबरन छीन कर जमीन से बेदखल करने का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर कानूनी कार्यवाही की मांग की।
अरनियामाली निवासी ताराचन्द पिता नंदा रेगर ने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को दिये ज्ञापन में बताया कि अरनियामाली गांव में वर्ष 1981 में निलामी के जरिये उसके पिता द्वारा एक भूखण्ड लिया गया जिसका पट्टा भी प्रार्थी के पास होकर भूमि पर अपने जीवनकाल से बाउण्ड्री बनाकर पशुओं को बांधने का काम करता आ रहा था। भूमि के नजदीक बने स्कूल द्वारा अपने राजस्व रेकार्ड में उक्त भूखण्ड को अपने हक हिस्से का बताते हुए प्रार्थी को उसकी भूमि से बेदखल कर दिया गया। शिकायत किये जाने के पर उपखण्ड अधिकारी, पुलिस विभाग व स्कूल प्रशासन की आपसी मिलीभगत बता कर स्वयं को असहाय कर भूमि को हथिया लिया गया। उसका पट्टा बिना निरस्त किये विधि के विरूद्ध स्कूल के रेकार्ड में भूमि को दर्ज कराने एवं उसको अपनी भूमि से बेदखल किये जाने पर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई।

Don`t copy text!