गंगरार राशमी रोड पर महिला के सिरपर पेड़ की टहनी गिरी, महिला की मौत, विद्युत विभाग परिसर में एंबुलेंस खड़ी कर किया विरोध।
वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। पति पत्नी एवं पुत्र मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव की जा रहे थे। उसी दौरान गंगरार उपखंड मुख्यालय पर राशमी रोड पर रास्ते में बबूल के पेड़ की कटाई चल रही थी। ऐसे मे मोटरसाइकिल सवार का वहां से गुजर ना हुआ और पेड़ की टहनी सीधी महिला के सिर पर जा गिरी जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बनाकिया निवासी नारायण लाल अहीर उसकी पत्नी गायत्री देवी एवं उनका पुत्र राज अहीर मंडपिया से बनाकिया की और जा रहे थे। घटना के दौरान मोटरसाइकिल चालक नारायण लाल के हाथ में चोट लगी एवं सिर पर हेलमेट होने से सिर का बचाव हो हुआ। उनके पुत्र राज अहीर को भी चेहरे पर चोट लगी। वही गंभीर रूप से घायल पति पत्नी एवं पुत्र को मौके पर उपस्थित लोगों ने इलाज हेतु तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगरार पहुंचाया। जहां पर उन्हें आगे के इलाज हेतु जिला मुख्यालय रेफर किया गया। महिला के सिर में गंभीर चोट होने से उसे जिला मुख्यालय से इलाज हेतु उदयपुर रेफर किया गया। उदयपुर इलाज हेतु पहुंच रहे थे कि रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही शाम को बड़ी तादाद में आस पास के क्षेत्र से ग्रामीण एकत्रित होकर विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचे एवं घटना के संबंध में अधिकारियों से जानकारी चाही। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों एवं परिजनों ने बताया कि आज रखरखाव के नाम पर बिजली कटौती विभाग द्वारा की गई। उसी दौरान यह घटना घटित हुई वही विभाग के कर्मचारियों का कहना था रखरखाव का कार्य इंदौरा फीडर पर था न की गंगरार फिडर पर। ऐसे में पेड़ों की कटाई का कार्य किसके द्वारा किया जा रहा था यह चर्चा का विषय रहा। शाम 8 बजे महिला का शव विद्युत विभाग कार्यालय लाया गया एवं एम्बुलेंस के भीतर ही शव रखा गया एवं विद्युत विधुत कार्यालय परिसर एवं बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई वही लोग मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे गए।समाचार लिखे जाने तक वार्ता का दौर जारी रहा।
मौके पर थानाधिकारी शिवलाल मीणा पहुंचे एवं पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। तहसीलदार, प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह राणावत, दिनेश अहीर,राजू रेबारी सुदरी सरपंच प्रतिनिधि देवी लाल अहीर राजेंद्र खोईवाल सहित बिजली विभाग के कर्मचारी जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।