Invalid slider ID or alias.

राज्यमंत्री ने किया चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के देवरी में राहत शिविर का अवलोकन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चितौड़गढ़ । राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग, प्रशासन शहरों के संग का आयोजन जारी है। महंगाई से राहत पाने के लिये आमजन का उत्साह शिविरों में देखा जा रहा है। आयोजित शिविरों में आमजन को राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने राजस्थान सरकार की 10 योजनाओं के गारंटी कार्ड वितरित किये गये। योजनाओं से लाभान्वित होने के पश्चात लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।
विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान आयोजित किए गए। महंगाई राहत कैंप में आमजन को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 80% से ज्यादा परिवारों को लाभान्वित किया गया। आमजन में महंगाई राहत कैंप को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है क्योंकि महंगाई राहत कैंप घर-घर का सहारा बन रहे हैं। शिविरों में पंजीयन के पश्चात आमजन में विभिन्न योजनाओं के गारंटी कार्ड वितरित किये गए। राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने देवरी में आयोजित महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों के संग एवं शहरों के संग अभियान में पहुंचकर आमजन को राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। राज्यमंत्री जाड़ावत ने मौके पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और इनके निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान राज्यमंत्री ने लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित करते हुए आमजन से अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण करवाने का आह्वान किया। इन कैंपों में राजीव गांधी युवा मित्रों द्वारा आमजन को राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ लेने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।
राज्यमंत्री ने आमजन से आह्वान किया है कि शिविरों का लाभ लेने के लिये जॉब कार्ड, बिजली के बिल, जनआधार कार्ड और गैस कॉपी अपने साथ अवश्य लायें ताकि उनका पंजीकरण हो सके और उन्हें इन योजनाओं का लाभ मिल सकें। राजस्थान सरकार की ओर से आमजन को राहत देने के लिये कैम्प लगाये जा रहे हैं।
प्रवक्ता ने बताता की शिविर में बीडीओ अभिषेक शर्मा तहसीलदार शिव सिंह ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट मंडल अध्यक्ष अर्जुन रायका, पंचायत अध्यक्ष लोकेश गुर्जर, उदयराम डांगी, चुन्नीलाल गाडरी, शांति लाल डांगी, लोकेश गुर्जर, बद्री लाल मेघवाल, जमना लाल सेन, सुरेश शर्मा, सुरेश गुर्जर, कालु लाल डांगी, लाभचंद मेघवाल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Don`t copy text!