Invalid slider ID or alias.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने किया अरनियापंथ प्रीमियर लीग सीजन 3 के फाइनल मैच का उद्घाटन।

 

वीरधरा न्यूज़।शम्भूपुरा@डेस्क।

शम्भूपुरा।अरनिया पंथ में चल रहे 14 दिवसीय अरनिया पंथ क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन 3 का आज फाइनल मैच लखदाता अरनियापंथ एवं रॉयल टाइगर केसरपुरा के बीच खेला गया, फाइनल मैच के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद चंद्र प्रकाश जोशी, पूर्व उप जिला प्रमुख मिट्ठू लाल जाट, भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह शक्तावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रवण सिंह, राव सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुरेश गाडरी रहे।

*समापन समारोह*
समापन समारोह के मुख्य अतिथि रणजीत सिंह भाटी प्रधान प्रतिनिधि चित्तौड़गढ़ एवं मुकेश गुर्जर सरपंच औछड़ी व विशिष्ट अतिथि दिनेश शर्मा, रवि कल शंभूपुरा एवं सहकारी समिति के अध्यक्ष किशन जाट के नेतृत्व में हुआ।
टीम लखदातार एवं रॉयल टाइगर केसरपुरा के बीच बड़ा ही रोमांचक फाइनल मैच खेला गया केसरपुरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 127 रन बनाएं। पीछे से बल्लेबाजी करते हुए टीम लखदातार ने इस लक्ष्य को 13 ओवर 1 गेंद में हासिल कर लिया। अतिथियों द्वारा प्रथम विजेता को 25000 रूपये नगद एवं ट्रॉफी तथा उपविजेता को 15000 रूपये नगद एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।
आयोजन कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चौधरी मंडल उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बताया कि इस भव्य आयोजन का यह 20 वर्ष है एवं यह प्रतियोगिता अनवरत चलती रहेगी प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुकेश जाट, दिनेश नायक, विष्णु सुथार, धर्मेश चौधरी, लोकेश सुथार अंकित शर्मा, जसराज साहू, दिनेश गाडरी, किशन कुम्हार मनीष शर्मा, रतन गाडरी, अर्जुन जाट, किशन सेन, विजय जाट, भरत शर्मा, कुंदन जाट, दीपक जाट आदि का सहयोग रहा।

Don`t copy text!