Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी को सलूंबर जिले में शामिल कराने की मांग को लेकर बड़ी संख्या मे लोग बड़ीसादड़ी से वाहन रैली के रूप मे संभागीय आयुक्त के पास पहुचे।

 

वीरधरा न्यूज़।बड़ीसादड़ी@डेस्क।

बड़ीसादड़ी। राजस्थान में जब से 19 जिले नए बनाने की घोषणा हुई है। सलूम्बर को जिला बनाने की घोषणा के साथ ही बड़ीसादड़ी की जनता अपने विकास के हितों को ध्यान में रखते हुए जनजातियां बाहुल्य सलूंबर जिले में सम्मिलित होने के लिए मांग उठा रही है। इसी संदर्भ में 06 जून 2023 को क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने शंभू सिंह मीणा के नेतृत्व में वाहन रैली के रूप में “बड़ीसादड़ी को सलूंबर में शामिल करो” के नारे लगाते हुए बड़ीसादड़ी से उदयपुर गांधी ग्राउंड पहुंचे फिर वहां से हाथों में बैनर, तख्तियां लेकर पैदल मार्च करते हुए संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे, संभागीय आयुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फिर वहां से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा के निजी आवास पर जाकर उनको मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा तथा सम्पूर्ण वस्तुस्थिति से अवगत कराया तथा मीडिया से रूबरू होते हुए संघर्ष समिति के अध्यक्ष शंभू सिंह मीणा ने कहा कि 2007 से हम बड़ीसादड़ी को जनजातियां बाहुल्य जिले में शामिल कराना चाहते हैं हमारा संघर्ष काफी लम्बा है, 2008 में प्रतापगढ़ को नया जिला बनाते समय भी बड़ीसादडी को राजनैतिक कारणों से वंचित कर दिया, सलूंबर जिले की घोषणा के साथ ही एक बार फिर से हमें जनजातियां बाहुल्य जिले में शामिल होने का अवसर मिला है हम इस अवसर को किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहते हैं संघर्ष समिति के संगठन महामंत्री राजकमल सिंह शक्तावत ने कहा कि सलूंबर जिले में शामिल होना हमारे लिए ” करो या मरो” की स्थिति है हमें हर हाल में शामिल होना है तथा टीएसपी ही एकमात्र एवं अंतिम लक्ष्य है। टीएसपी संघर्ष समिति के ब्लॉक उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र डांगी, पूरण प्रकाश शर्मा, प्रतिनिधिमंडल में कोषाध्यक्ष मांगुसिहं मीणा, मनोहर सिंह, शम्भु सिंह, भगवती लाल मीणा, अनितसिहं, शंकरसिहं, देवीलाल मेघवाल, ग्राम पंचायत अध्यक्ष उदयसिहं मीणा, गोवर्धन लाल डांगी, लाल सिंह मीणा, ईश्वर लाल जणवा, केसरसिहं, निर्भय सिंह, जयवीर सिंह राठौड़, नरेन्द्र सिंह राठौड़, प्रहलाद डांगी, नक्षत्र डांगी
सम्मिलित रहे।
केवलपुरा सरपंच प्रकाश चन्द्र मीणा, पूर्व सरपंच बानसी खेमराज मीणा सहित पांच सौ लोग टीएसपी संघर्ष के महाआंदोलन एवं ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल हुए।

Don`t copy text!