वीरधरा न्यूज़। भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।
भदेसर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं राज्य सरकार द्वारा लगाई गई डिजिटल एक्स रे मशीन का उद्घाटन राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत द्वारा किया गया। राज्य सरकार द्वारा 850000 रुपए की मशीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाई गई।
ब्लॉक प्रवक्ता संजय खटोड़ ने बताया कि इस मशीन द्वारा शरीर में हड्डी टूटने व हड्डी में कोई प्रॉब्लम डिजिटल एक्स रे से देखी जा सकती है, राज्यमंत्री जाड़ावत ने सरकार की चल रही योजनाओं के बारे में सब को बताया अगली बार राजस्थान में कांग्रेसी सरकार बनने पर चित्तौड़ से कांग्रेस विधायक को जिताने पर भदेसर उपखंड मुख्यालय पर उप जिला चिकित्सालय बनाने की घोषणा की एवं साथ ही साथ भदेसर उपखंड मुख्यालय पर कॉलेज बनाने की घोषणा भी की।
इस दौरान बक्मो बीसीएमओ भूपेश अरोड, चिकित्सा अधिकारी आशीष कांठेड़, तुषार खंडेलवाल, अजय सिंह, देवेंद्र रेगर, महावीर मेहता, कैलाश चौधरी, ओमप्रकाश खटीक, मुपराम मेघवाल, मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह, नगर अध्यक्ष कालू लाल जाट, संपत दसोरिया, संजय खटोड़, किशन खटीक राम सिंह रतन सिंह इंदरजीत सिंह महेंद्र सिंह शंभू गिरी धिरजी का खेडा सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश खटीक धिरजी का खेड़ा उपसरपंच मुकेश गिरी धिरजी का खेड़ा इकाई अध्यक्ष रमेश गुर्जर नारायण सिंह लोकेश खटीक हकीम मोहम्मद शंकर जाट भगवती लाल आर्य लक्ष्मण सिंह केवल माली राजेंद्र दायमा मौजूद रहें।