गंगरार-आपसी समझौते की बात को लेकर गंगरार के पूर्व प्रधान जाट के साथ महिलाओं द्वारा मारपीट को लेकर मामला दर्ज।
वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। लापस्या चोराया पर गंगरार के पूर्व प्रधान देवीलाल जाट को आपसी समझौते का कह कर बुलाया और महिलाओं द्वारा मारपीट की, जिसे लेकर पूर्व प्रधान जाट द्वारा राजसमंद के कुंवारिया थाने में आज मामला दर्ज करवाया गया। आपसी समझौते की बात को लेकर हुई नोक झोंक और कहा सुनी इतनी हुई कि बात मारपीट तक जा पहुंची। मौके पर उपस्थित लोगों ने बीच-बचाव करते हुए समझाइश करने का प्रयास किया।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार को लापस्या चोराया थाना कुंवारिया जिला राजसमंद मे घटित हुई।
गोरतलब है कि गंगरार के पूर्व प्रधान देवी लाल जाट बुधवार को आपसी समझौते की बात को लेकर कुछ लोगों के साथ अपनी गाड़ी में सवार होकर कुंवारिया राजसमंद की ओर जा रहे थे। गाड़ी मे उनके मित्र नाथूलाल जाट निवासी उण्डवा, किशनलाल जाट निवासी गणेशुपरा, नरूलाल जाट निवासी सोनियाणा सभी सवार होकर गंगरार से रवाना होकर राजसमंद की ओर आ रहे थे। उसी दौरान करीब दो बजे लापस्या चौराहा पहुंचे ही थे की वहां पर अचानक उनकी गाड़ी कार के आगे एक ट्रेक्टर लगा उनकी कार को रूकवा दिया।ओर देखते ही देखते करीब 40-50 लोगो ने उन्हे घेर लिया। उन्हें घेरने के पश्चात उनमें से औरतो एवं कुछ लोगो ने उनकी गाडी को रूकवा कर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
पूर्व प्रधान ने बताया कि घटना के दौरान उनके साथीयों ने उनका बीच बचाव किया तो बीच-बचाव के दौरान उन लोगो ने साथीयों के साथ भी मारपीट की। मारपीट के बाद पूर्व प्रधान जाट एवं उनके साथी नाथुलाल को एक महिन्द्रा थार गाडी में बिठाकर गंगापुर की तरफ लेकर चले गये। गाडी में बैठे हम दोनो के आलावा चार लोग थे। जिन्होने हम दोनो को डाराया धमकीयां दी एवं हमें कहां जुणदा वाली लडकी को तुम्हारे गांव के पास गेजरा वाला लडका ले गया है। उसे तुम दबाव डालकर मंगवाओ नही तो तुम्हे जान से मार देंगे व कहा कि इसके करंट लगाओ। उन्हें 2 घण्टे तक गाडी में बन्धक बना कर रखा। मारपीट की घटना के दौरान उनके साथ औरतो ने मारपीट की और साथ ही यह भी कहा कि थाने पर चलो एवं इनके खिलाफ झूठा छेडछाड का मुकदमा दर्ज करवाओ। बंधक बनाने के उपरांत 2 घंटे बाद फिर वापस हमें लापस्या चौराहा छोड़कर चले गये।
मारपीट के मामले को लेकर पूर्व प्रधान देवी लाल जाट पुत्र नंदराम जाट निवासी सोनियाणा पुलिस थाना गंगरार ने थानाधिकारी कुंवारिया जिला राजसमंद के समक्ष प्रस्तुत होकर रिपोर्ट दर्ज करवा के घटनाक्रम से थाना अधिकारी को अवगत कराते हुए घटना की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की।
इधर बुधवार को सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधान के साथ मारपीट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।