Invalid slider ID or alias.

जिला रसद अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए अवैध बायोडीजल पम्प को सील किया।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @ डेस्क।
जिला रसद विभाग की जिले में चल रहे अवैध बायोडीजल आउटलेट पर कार्यवाही निरंतर जारी है।
जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि आज 29 दिसम्बर को कोटड़ी श्याम न्यू अन्नपूर्णा होटल बराड़ा तह.चित्तौड़गढ़ के पास स्थित अवैध बायोडीजल आउटलेट के संचालनकर्ता राजमल रेबारी नि.कन्नौजिया तह.भदेसर का निरीक्षण किया गया, इस दौरान मौके पर मिले राजमल पूछताछ पर उनके द्वारा इससे सम्बन्धित किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं होना बताया।
जिस पर मौके पर ही सप्लाई डिस्पेंसिंग यूनिट पाई गई, जिस पर पाईप नही लगा पाया, मशीन का पैनल खोलकर सील किया गया तथा अवैध भंडारण हेतु लगे टैंक को भी सील किया गया।
निरीक्षण दल में जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा, प्रवर्तन अधिकारी, मंजीत सिंह, प्रवर्तन अधिकारी हितेश जोशी व प्रवर्तन निरीक्षक ज्योति खटिक शामिल रहे।

Don`t copy text!