Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर- भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। जिले के विधान सभा क्षेत्र खंडार के डेकवा ग्राम पंचायत मुख्यालय निवासी श्रीदास मीना के भारतीय रेल के मुख्य टिकिट निरीक्षक के पद से सेवानिवृती कार्यक्रम के अवसर पर सोमवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा अनावरण समारोह आयोजित किया गया। अतिथियों ने श्रीदास मीना के घर के बाहर स्थापित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला प्रभारी एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि आज दलित, शोषित और पिछड़े समाज के लोग जो सक्षम हुए हैं, वह बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की ही देन है। बाबा साहब ने संविधान के लिए लड़ाई लड़ी और दबे-कुचले, शोषित वर्ग के उत्थान के लिए आरक्षण की व्यवस्था करवाई। प्रभारी मंत्री ने कहा कि ऐसे दुनिया में बहुत कम लोग है जो सेवानिवृति के बाद भी समाज को एक नई दिशा देना चाहते है। उन्होंने कहा कि श्रीदास मीना ने यह प्रतिमा बनवाकर पूण्य का काम किया है, उन्होंने संविधान निर्माता की मूर्ति लगवाकर यह संदेश दिया है कि जब तक अंतिम स्तर पर खड़े व्यक्ति को सक्षम नहीं किया जाता तब तक लड़ाई जारी रहेगी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री नमोनारायण मीना ने कहा कि श्रीदास मीना ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति स्थापित करवाकर सामाजिक सरोकारों की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है। हमे उनसे प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिए। इस दौरान विभिन्न जिलों से पधारे पद गायन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
इस दौरान खण्डार विधायक अशोक बैरवा, जिला प्रमुख सुदामा देवी मीना, पूर्व विधायक मोतीलाल मीना, नगर परिषद् सभापति राजबाई बैरवा, जिला परिषद् सदस्य प्रेम देवी, जन प्रतिनिधि गणपत राम मीणा, कमलेश मीणा सहित विभिन्न गांवों के पंच,सरपंच अन्य जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।

Don`t copy text!