मिशन लाइफ कार्यक्रम के अंतर्गत श्रमदान कर किया प्लास्टिक वेस्ट कलेक्शन दुर्ग पर श्रमदान कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के विभाग नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ एवं मेवाड़ संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वाधान में चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान के निर्देशन में मिशन लाइफ के अंतर्गत लगभग 15 सदस्य टीम ने दुर्ग के चित्रांगद तालाब के आसपास साफ सफाई की गई। इसके अंतर्गत प्लास्टिक की बोतलें, कांच की बोतल व तालाब के अंदर डाले गए प्लास्टिक बैग्स, बोतल आदि अन्य प्रकार के सभी कचरा स्वंय सेवको द्वारा एकत्रित किया गया। केंद्र से लेखाकार कुलदीप प्रजापत द्वारा बताया गया कि अगर हम आज अपनी प्रकृति के संरक्षण के लिए सजग होंगे तभी हम अपने भविष्य को बचा पाएंगे।हमारे द्वारा स्थानीय धरोहर को उज्जवल प्राकृतिक सौंदर्य पूर्ण और सुरक्षित बनाने का संकल्प लिया गया, इस अभियान में प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करना चाहिए। इस साफ सफाई अभियान का उद्घाटन महत्वपूर्ण कदम है जो हमारे प्रतिष्ठित ऐतिहासिक स्थलों को मानवता के लिए और आने वाली पीढियों के लिए अधिक आकर्षक और उपयोगी बनाने के लिए हुआ है। मेवाड़ संघर्ष समिति सदस्यों द्वारा भी संकल्प लिया गया कि हर रविवार शाम के समय दुर्ग के पब्लिक स्पॉट पर जहां कचरा फैला है उन स्थानों को चिन्हित कर एक- एक कर सफाई की जायेगी।
क्योंकी उन स्थानों पर कचरा पात्र भी नहीं लगे हुवे है, जिससे की पर्यटकों द्वारा कचरा इधर उधर फ़ेक दिया जाता है जिससे दुर्ग कि स्वच्छता ख़त्म होती जा रही एवं लोगो को इस कार्य द्वारा जागरूक किया जायेगा। “हमारी धरोहर हमारी ज़िम्मेदारी” समझे एवं इस कार्य में सभी अपनी जन भागीदारी एवं ज़िम्मेदारी निभाये। इस दौरान राष्ट्रीय युवा स्वंय सेवक धर्मराज जाट व मेवाड़ संघर्ष समिति के सदस्य उपस्थित थे।