चित्तौडग़ढ़-प्रधानमंत्री खनिज कल्याण कोष से बनेंगे विद्यालयों में कक्षाकक्ष सांसद जोशी की अनुशंसा पर होगा विद्यालयों का विकास।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री खनिज कल्याण कोष के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में और परिवर्तन होगा। इस कोष से जिले के विभिन्न विद्यालयों कक्षाकक्ष का निर्माण होगा।
सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खनिज उत्पादक क्षेत्र के विकास के लिए पूरे देश में जिला स्तर पर प्रधानमंत्री खनिज कल्याण कोष की स्थापना की है। चित्तौडगढ जिले के खनिज कल्याण कोष में चित्तौडगढ सांसद सी पी जोशी की अनुशंसा पर जिले के दर्जनों विद्यालयों में लाखो रूपये कि लागत से विकास कार्य होंगे।
चित्तौडगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ओछङी के राउप्रावि लालजी का खेड़ा में 18 लाख की लागत से 2 कक्षाकक्ष मय बरामदा, ग्राम पंचायत कश्मोर के राउमावि कश्मोर में 22 लाख की लागत से 2 कक्षाकक्ष मय बरामदा, ग्राम पंचायत मानपुरा के राउमावि मानपुरा में 22 लाख की लागत से 2 कक्षाकक्ष मय बरामदा, ग्राम पंचायत नाहरगढ़ के राउमावि नाहरगढ़ में 20 लाख की लागत से प्रार्थना हॉल निर्माण, निम्बाहेड़ा पंस के ग्राम पंचायत टाई के राउमावि टाई में 22 लाख की लागत से 2 कक्षाकक्ष मय बरामदा, ग्राम पंचायत अरनियाजोशी के राउप्रावि भुजियाखेड़ी में 18 लाख की लागत से 2 कक्षाकक्ष मय बरामदा, ग्राम पंचायत फाचर सोलंकी के राउप्रावि फाचर सोलंकी में 18 लाख की लागत से 2 कक्षाकक्ष मय बरामदा, राशमी पंस के ग्राम पंचायत रेवाड़ा के राउमावि रेवाड़ा में 22 लाख की लागत से 2 कक्षाकक्ष मय बरामदा, ग्राम पंचायत सांखली के राउमावि सांखली में 22 लाख की लागत से 2 कक्षाकक्ष मय बरामदा, ग्राम पंचायत रूद के राबाउमावि रूद में 22 लाख की लागत से 2 कक्षा कक्ष मय बरामदा,कपासन पंस के ग्राम पंचायत सिंहपुर के राउमावि सिंहपुर में 20 लाख की लागत से डोम शेड निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत सिंहपुर के राउमावि बनाकिया खुर्द में 20 लाख की लागत से खेल मैदान में डोम निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत रूपाखेड़ी के राउमावि रूपाखेड़ी में 22 लाख की लागत से 2 कक्षाकक्ष मय बरामदा, ग्राम पंचायत उमंड के राउमावि उमंड में 22 लाख की लागत से 2 कक्षाकक्ष मय बरामदा, भूपालसागर पंस के ग्राम पंचायत उसरोल के राउमावि उसरोल में 22 लाख की लागत से 2 कक्षाकक्ष मय बरामदा, ग्राम पंचायत भोपालनगर के राउमावि भोपालनगर (डाबर) में 22 लाख की लागत से 2 कक्षाकक्ष मय बरामदा, ग्राम पंचायत बबराणा के राउमावि बबराणा में 20 लाख की लागत से हॉल निर्माण कार्य ,भदेसर पंस के ग्राम पंचायत धीरजी का खेड़ा के राउमावि धीरजी का खेड़ा में 20 लाख की लागत से प्रार्थना हॉल निर्माण, ग्राम पंचायत गरदाना के राउप्रावि भाटों का मिन्नाणा में 18 लाख की लागत से 2 कक्षाकक्ष मय बरामदा, बेगूं पंस के ग्राम पंचायत राजगढ़ के राउप्रावि महेसरा में 18 लाख की लागत से 2 कक्षा कक्ष मय बरामदा, ग्राम पंचायत गोपालनगर के राप्रावि हरिपुरा में 18 लाख की लागत से 2 कक्षाकक्ष मय बरामदा, ग्राम पंचायत अनोपपुरा के राउप्रावि अनोपपुरा में 22 लाख की लागत से 2 कक्षाकक्ष मय बरामदा, ग्राम पंचायत डोराई के राउमावि डोराई में 22 लाख की लागत से 2 कक्षा कक्ष मय बरामदा, ग्राम पंचायत नंदवाई के राउमावि जालमपुरा में 22 लाख की लागत से 2 कक्षा कक्ष मय बरामदा, गंगरार पंस के ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा के राउप्रावि राज्यास में 18 लाख की लागत से 2 कक्षाकक्ष मय बरामदा, ग्राम पंचायत चौगावड़ी के राउमावि चौगावड़ी में 22 लाख की लागत से 2 कक्षा कक्ष मय बरामदा, ग्राम पंचायत आजोलिया का खेड़ा के राउमावि आजोलिया का खेड़ा में 22 लाख की लागत से 2 कक्षा कक्ष मय बरामदा, ग्राम पंचायत बोरदा के राउमावि बोरदा में 22 लाख की लागत से 2 कक्षाकक्ष मय बरामदा, ग्राम पंचायत तुम्बड़िया के राउमावि तुम्बड़िया में 22 लाख की लागत से 2 कक्षाकक्ष मय बरामदा, भैसरोडगढ़ पंस के ग्राम पंचायत तम्बोलिया के राउमावि तम्बोलिया में 22 लाख की लागत से 2 कक्षाकक्ष मय बरामदा, बड़ीसादड़ी पंस के ग्राम पंचायत बड़ीसादड़ी के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल बड़ीसादड़ी में 10 लाख की लागत से बास्केटबॉल कॉर्ट निर्माण, ग्राम पंचायत सांगरिया के राउमावि सांगरिया में 22 लाख की लागत से 2 कक्षा कक्ष मय बरामदा, ग्राम पंचायत नौगावा के राउमावि नौगावा में 22 लाख की लागत से 2 कक्षाकक्ष मय बरामदा, ग्राम पंचायत बोरखेड़ा के राउमावि बोरखेड़ा में 22 लाख की लागत से 2 कक्षाकक्ष मय बरामदा, डूंगला पंस के ग्राम पंचायत भाटोली बागरियान के राप्रावि झाड़सादड़ी में 18 लाख की लागत से 2 कक्षाकक्ष मय बरामदा, ग्राम पंचायत करसाना के राउमावि करसाना में 22 लाख की लागत से 2 कक्षाकक्ष मय बरामदा, ग्राम पंचायत बिलोट के राउप्रावि बिलोट में 18 लाख की लागत से 2 कक्षाकक्ष मय बरामदा का निर्माण होगा। इन सब कार्यां की स्वीकृति जारी हुई है।