वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2020-21 में की गई बजट घोषणा के क्रम में सोमवार को बिरला धर्मशाला, दुर्ग पर राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने स्थानीय स्तर के 95 टूरिस्ट गाइडों को गाइड लाइसेंस वितरित किए।
राज्यमंत्री जाड़ावत ने नए गाइडों से आवाहन किया की वे चित्तौड़ दुर्ग की प्रसिद्धि को और ऊंचाई प्रदान करें और पर्यटकों को चित्तौड़ के गौरवशाली इतिहास से रूबरू करवाएं। गाइड सांस्कृतिक राजदूत की तरह कार्य कर पर्यटकों को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री द्वारा स्व नियोजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्षों से लंबित गाइड लाइसेंस की प्रक्रिया को पूर्ण करवाया गया है।
सहायक निदेशक पर्यटन विवेक जोशी ने बताया की जो गाइड इस कार्यक्रम में किन्ही कारणवश उपस्थित नही हो सके वे कार्यालय समय में कार्यालय पर्यटक स्वागत केंद्र से अपने लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा की इसी सप्ताह राज्य स्तरीय गाइडों को भी कार्यलय से लाइसेंस प्रदान किए जायेंगे। इस अवसर पर सभापति नगर परिषद संदीप शर्मा सहित जनप्रतिनिधि/अधिकारी उपस्थित रहे।