धर्मनगरी सालेडा में श्री चारभुजा मंदिर स्वर्ण कलश स्थापना हुई संपन्न, श्रीमद भागवत कथा का आयोजन हुआ।
वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास।
डूंगला। उपखण्ड मुख्यालय के निकटवर्ती धार्मिक नगरी सालेडा में आयोजित श्री चारभुजा मंदिर स्वर्ण कलश स्थापना और श्रीमद भागवत कथा का शुक्रवार को समापन हुआ।
जानकारी अनुसार 26 मई से 2 जून तक समस्त ग्रामवासियों द्वारा श्रीमद भागवत कथा का श्रवण किया गया था वही शुक्रवार को मंदिर के शिखर पर स्वर्ण कलश की स्थापना की गई।
कथा वाचक बाल संत श्री प्रियांशु जी महाराज के मुखारबिंद से संगीतमय कथा से समस्त ग्रामवासी मंत्र मुग्ध हो गए।
स्वर्ण कलश स्थापना की मुख्य बोली श्री राम लाल पिता मोड़ा जनवा के नाम रही उन्होंने 12 लाख 1 हज़ार एक रुपए बोली लगाई और एक बीघा जमीन कबूतरों के लिए दी और दूसरी बोली मंदिर के शिखर पर ध्वजा दंड की बोली ओंकार लाल पिता भेरू लाल गुर्जर के नाम पर रही उन्होंने 2 लाख 51 हजार रुपए में ध्वजा चढ़ाई और इसी तरह मंदिर में विराजित भगवान श्री चारभुजा नाथ जी की व श्रीमद भागवत महापुराण की महाआरती की बोली पुरण पिता चत्रभूज जनवा के नाम पर रही और इसके पश्चात समस्त ग्रामवासियों द्वारा महाप्रसादि का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों भक्तो ने भाग लिया।