वीरधरा न्यूज़।जाशमा@ श्री अशोक शर्मा
भोपालसागर। उपखण्ड के ग्राम जाशमा के शनि महाराज मंदिर एवं संत प्रताप महाराज की समाधि स्थल पर पांच दिवसीय मेला का आयोजन हो रहा है। महंत 1008 चेतन दास महाराज के सानिध्य में एवं आसपास के क्षेत्र के गांवों के सहयोग से मेले का आयोजन हो रहा है।
इस मेले में गणपति स्थापना के बाद अलग-अलग गांवों से कलश यात्रा शनि महाराज परिसर में पहुंची।
सभी गांव से डीजे के साथ महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए नृत्य करते हुए पहुंचे, जहां पूजा अर्चना आदि कार्यक्रम आयोजित हुए। महायज्ञ कार्यक्रम चल रहा है जिसमें कहीं श्रद्धालुओं ने भाग लिया। रात्रि को भजन संध्या का आयोजन चल रहा है।
मेले में चकरी, झूला, मनिहारी दुकाने सजी हुई है, आसपास के गांव के लोग महिलाएं पुरुष की भीड़ देखी जा रही है। 3 तारीख रात्रि को भजन संध्या कलाकारों द्वारा होगा एवं 4 को पूर्णाहुति महाप्रसाद आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें कई संत उपस्थित होंगे।