Invalid slider ID or alias.

गोवंश खाली कराकर पिकअप में अज्ञात लोगों ने लगाई आग।

 

वीरधरा न्युज। शनि महाराज आली @ श्री गजेंद्र सिंह राणावत।

कपासन। कपासन थाना क्षेत्र के बीती रात गोवंश से भरी पिकअप को रोककर चालक की पिटाई कर दी ग्रामीणों ने पिकअप मैं भरे 5 गोवंश को गौशाला में छोड़ दिया वही इसी दौरान अज्ञात ग्रामीणों ने पिकअप को आग लगा दी।
इधर पुलिस ने पिकअप चालक को डिटेन किया चालक के खिलाफ पशु क्रूरता का मामला दर्ज किया गया है वहीं चालक की और से भी अज्ञात लोगों के खिलाफ उसके साथ मारपीट करने और पिकअप में आग लगने की रिपोर्ट दी है।
लागच सरपंच शांतिलाल डांगी ने बताया कि बीती रात एक पिकअप में गोवंश भर कर आने की सुचना पर ग्रामीण मार्ग पर इकट्ठा हो गए पिकअप के आने पर उसका पीछा कर रोका पिकअप में 5 गोवंश थे ग्रामीणों ने गोवंश को गोशाला में छुड़वा दिया, इसी बीच ग्रामीण चालक की पिटाई कर ने लगे जिसे सरपंच ने रोक कर चालक को अलग बैठा दिया इसी दौरान किसी ने खाली खड़ी पिकअप में आग लगा दी एसआई लादु लाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव लागच के पास बीती रात 11.30 बजे बाद यह घटना हुई थाना क्षेत्र गांव बंजारों की बस्ती बंजारों का खेड़ा बेणीपुरिया बस स्टैंड निवासी विनोद 20 पुत्र लखा बंजारा पिकअप में 5 बेल लेकर आ रहा था विनोद राशमी थाना क्षेत्र के गांव बारु से अपने भाई ने खरीदे गए बेल लेकर अपने गांव आ रहा था ग्रामीणों ने गोवंश की तस्करी की जानकारी पर इस पिकअप का पिछा कर गांव लागच में गौशाला के पास रुकवा दिया पिकअप में क्षमता से अधिक 5 बेल ठुस कर भरे हुए थे ग्रामीणों ने तलाक को उतार कर उसकी पिटाई कर दी 5 बेलो को गौशाला में छोड़ दिया इसी दौरान वहां अज्ञात लोगों ने खाली पड़ी पिकअप मे आग लगा दी और भाग गए ग्रामीणों ने चालक को वहां के सरपंच शांति लाल डांगी को के हवाले कर दिया सरपंच की सूचना पर एसआई लादूराम जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से पिकअप पर पानी डालकर आग बुझाई पुलिस चालक को लेकर थाने आई पुलिस ने मामले में एसआई लालदुलाल की ओर से दी गई रिपोर्ट पर चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मामला दर्ज किया है इधर चालक ने भी अज्ञात लोगों के खिलाफ उसके साथ मारपीट करने और पिकअप में आगजनी करने की रिपोर्ट दी जारी हैं पुलिस मामले की जांच में लगी हुई हैं।

Don`t copy text!