Invalid slider ID or alias.

कार में लेकर जा रहे 12 किलो अफीम डोडा चुरा सहित 6 लाख रुपये नगद के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

पारसोली थानाधिकारी संजय कुमार मय जाप्ता ने पारसोली पुलिस थाने के बाहर दौराने नाकाबन्दी कोटा की तरफ से एक कार नम्बर आती नजर आई जिसमें चालक के अलावा एक अन्य व्यक्ति चालक के साईड वाली सीट पर बैठा हुआ नजर आया, जो पुलिस जाप्ता को बावर्दी नाकाबंदी करते देखकर नाकाबंदी स्थल से पहले कार को रिवर्स कर पीछे भगाने लगा। जिनको थानाधिकारी व पुलिस जाप्ता ने उक्त कार को रोक डिटेन कर उक्त दोनो कार सवारों को नाम पता पुछा तो कार चालक ने अपना नाम नारायण (40) पिता खेमराज कुमावत निवासी राजपुरा थाना पारसोली तथा पास वाली सीट बैठे व्यक्ति ने अपना नाम तेजपाल (30) पिता अम्बालाल कुमावत निवासी राजगढ थाना पारसोली होना बताया। उनके कब्जे शुदा कार की तलाशी ली गई, तो एक सफेद साफी में लिपटी हुई चालक सीट के नीचे कुल राशि 6 लाख रूपये नकद मिले। एवं कार की डिक्की में 12 किलोग्राम अफीम डोडा चुरा मिला। जिस पर दोनों नारायण लाल व तेजपाल को गिरफतार कर प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर प्रकरण का अग्रीम अनुसंधान थानाधिकारी बेगूं रतन सिंह पु.नि. के जिम्में किया।
रतन सिंह पु.नि. थानाधिकारी बेगूं ने प्रकरण का अग्रीम अनुसंधान बखुद के जिम्में ले प्रकरण में त्वरित अनुसंधान कर तकनीकी साधनों को उपयोग में लेते हुए गिरफतार शुदा अभियुक्तों नारायण व तेजपाल की निशादेही व सुचना से प्रकरण में जप्त शुदा अफीम डोडा चुरा खरीदने वाले वांछित श्याम लाल विश्नोई पिता करनाराम विश्नोई ज निवासी डोली खुर्द थाना कल्याण पुर जिला बाडमेर, राम स्वरूप पिता आसु राम विश्नोई निवासी निम्बली थाना रोहट जिला पाली, सुमेर पिता भाकर राम विश्नोई निवासी डोली कला थाना कल्याण पुर जिला बाडमेर, मुकना राम पिता काना राम विश्नोई निवासी विष्णु की ढाणी लुणावास खारा थाना झंवर जिला जोधपुर, गणपत विश्नोई पिता भेपा राम विश्नोई निवासी विष्णु की ढाणी लुणावास खारा थाना झवर जिला जोधपुर, सुमेर विश्नोई पिता भेपा राम विश्नोई निवासी विष्णु की ढाणी लुणावास खारा थाना झवर जिला जोधपुर को मडाना क्षैत्र थाना बेगूं से गिरफतार किये जाकर गिरफतार शुदा मुल्जिमानों के कब्जे से दो कारें, छः एनड्रोड मोबाईल व पचास हजार की नगदी अफीम का डोडा चुरा खरीदने के लिए रखे हुए को जप्त किये गये है।
प्रकरण में गिरफतार शुदा अभियुक्तों को कल 29 दिसम्बर को माननीय न्यायालय में पेश किये जाकर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर प्रकरण में जप्त शुदा अफीम डोडा चुरा व नगदी के सम्बन्ध में विस्तृत अनुसंधान किया जावेगा।

Don`t copy text!