वीरधरा न्यूज़। बड़ीसादड़ी@ श्री राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा।
बड़ीसादड़ी। क्षेत्र निकटवर्ती तहसील स्तरीय कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक चारभुजा मंदिर प्रांगण गुन्दलपुर,ग्राम पंचायत आरसी खेड़ा में आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता शम्भु सिंह मीणा अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार मीणा, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मुकेश सिंह मीणा थे।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मीणा ने बड़ीसादड़ी क्षेत्र को नवगठित सलूंबर जिले में शामिल होने से, होने वाले परिलाभ बताते हुए कहा जब तक पूरी तहसील क्षेत्र या पूरा जिला क्षेत्र टीएसपी नहीं होगा तब तक ,टीएसपी के सभी लाभ नहीं मिलेंगे, यह संर्घष वर्ष 2007से सतत चल रहा है।
बैठक को तहसील कोषाध्यक्ष मांगुसिह मीणा, उपाध्यक्ष उदयसिह रावत, राधेश्याम मीणा ने सम्बोधित किया।
समीक्षा बैठक में तय हुआ कि अगले महिने में संभागीय आयुक्त महोदय जी को ज्ञापन दिया जाएगा। जिसमें सभी ग्राम पंचायतों से अपनें अपने स्तर पर एक एक बस प्रत्येक पंचायत से जाएंगी ,सभी पंचायत प्रभारी तय करने का निर्णय लिया गया है।साथ रतिचन्द जी का खेड़ा और बोरखेड़ा पंचायत के प्रभारी पूरण सिंह मीणा, राधेश्याम मीणा, मुकेश सिंह, मुकेश कुमार मीणा जी को बनाया गया। बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों एक स्वर में कहा कि जब तक बड़ीसादड़ी क्षेत्र को सलूंबर जिले में शामिल कर जनता की मांग पूरी करनी चाहिए।
बैठक में बापुसिह, किशनसिंह, कालू सिंह, सोहन सिंह, देवीसिंह, उदयसिहं, परतें सिंह, रामसिंह, मनोहर सिंह,जसराज, बाबुरुसिहं, लक्ष्मण सिंह, गोपाल सिंह, बालू सिंह, ऊंकार सिंह आदि उपस्थित थे।