चित्तौड़गढ़ -महंगाई राहत शिविर जारी, जिले में सोमवार तक 3 लाख 23 हजार 252 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत सोमवार तक जिले में 3 लाख 23 हजार 252 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
जिले की पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ में 42788, बेगूं 24384, भैंसरोडगढ़ 23875, भूपालसागर 16114, डूंगला 18202, बड़ी सादड़ी 24361, निंबाहेड़ा 32895, भदेसर 24424, कपासन 20959, राशमी 15772 तथा गंगरार में 20973 रजिस्ट्रेशन हुए। इसी प्रकार नगर पालिका बड़ी सादड़ी 5506, नगर पालिका कपासन 6405, बेगूं 6135, निंबाहेड़ा 14180, रावतभाटा 5911 तथा नगर परिषद चित्तौड़गढ़ में 20370 रजिस्ट्रेशन हुए।