पालोद गांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन 21जोडो ने मंत्रोच्चार के साथ हवन में दी आहुतियां 21लाख की स्वर्ण कलश की बोली लगी।
वीरधरा न्यूज़। बड़ीसादड़ी@ श्री राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा।
बड़ीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के पालोद गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा हवन व पूर्णाहुति, स्वर्ण कलश आरोहण के साथ प्राण प्रतिष्ठा भव्य एक्समहोत्सव के साथ सोमवार को समापन हुआ।
भागवत कथा के अंतिम दिन स्वामी सुदर्शनाचार्य द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का समापन करते हुए कृष्ण रुक्मणी विवाह के साथ कई कथाओं का भक्तों को श्रवण कराया।
कथा समापन के दौरान कथावाचक स्वामी सुदर्शनाचार्य ने भक्तों को भागवत को अपने जीवन में उतारने की बात कही।जिससे सभी लोग धर्म की ओर अग्रसर हो। कथा के अंतिम दिन सुदामा चरित्र के माध्यम से भक्तों के सामने दोस्ती की मिसाल पेश की और समाज में समानता का संदेश दिया। साथ ही भक्तों को बताया कि श्रीमद्भागवत कथा का 7 दिनों तक सेवन करने से जीवन का उद्धार हो जाता है। वही इसे कराने वाले भी पुण्य के भागी होते हैं।
श्रीमद्भागवत महापुराण के सातों दिन 11 जोड़ों के साथ यज्ञ हवन किया गया। इसके साथ ही कथा के अंतिम दिन स्वर्ण कलश आरोहण के साथ विभिन्न भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
चारभुजा मंदिर के कलश की बोली 21 लाख 21 हजार 121 रूपये कि बोली रामलाल शर्मा पिता पन्नालाल शर्मा कि लगी।