Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी-भगवानपुरा मे मंत्री आंजना ने किया शिविर का निरीक्षण, स्वयं राशि जमा करवा दो गरीब परिवारों का चिरंजीवी बीमा करवाया।

 

 

वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।

बिनोता। समीप भगवानपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राज्य सरकार द्वारा चलाये जारहे मंहगाई राहत एवम प्रशासन गावो के संघ आयोजित दो दिवसीय शिविर के दौरान सोमवार को दुसरे दिन सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शिविर में पहुँच कर विभिन्न योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किये।

मंत्री आंजना ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से आम आदमी को फायदा हुआ है अधिक से अधिक संख्या में ग्रामवासी इन योजनाओं से जुड़कर लाभ उठावे।

शिविर प्रभारी एस डी एम रमेश चन्द्र सीरवी पुनाड़िया ने बताया की मंत्री आंजना द्वारा गरीब परिवार से जुड़ी पार्वती मांगू जटिया भगवानपुरा एवम घिसी बाई नाथूलाल रावत शिवगढ़

की आर्थिक स्थिति खराब होने के  कारण वो चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा की राशि जमा करवाने में असमर्थ

थे एस कारण इन दोनों परिवार के बीमा के लिए 850 रूपये की राशि जमा करवा कर बीमा पोलिसी करवाई।

शिविर में यूथ कोंग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जसवन्त आंजना, भगवानपुरा सरपँच धापू बाई धाकड़, रामेश्वर पटेल, रतन लाल ढोरीया, अशोका देवी कुमावत, सीपी चारण, सहित एसडीएम रमेश चंद्र सीरवी पुनाड़िया, तहसीलदार गापोल लाल बंजारा, विकास अधिकारी  सविता राठौड़, नायब तहसीलदार दिवेंश कांत, गिरदावर रेहाना,  पटवारी राजेश मेघवाल प्रेम सिंह राठौड़ महेश राजपुरोहित चंद्रपाल चौधरी  बी सी एम ओ डॉक्टर मंसूर अहमद खान डॉक्टर विक्रम गिडवानी बिजली विभाग के सहायक अभियन्ता भरत कुमार पँवार, अभिनव चावला, जलदाय विभाग के नितिन मेहरा, रसद अधिकारी हितेश जोशी सुपरवाइजर मधु जैन सहित सभी विभागों के अधिकारियों ने शिविर में आये ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया।

Don`t copy text!