Invalid slider ID or alias.

28 वर्षीय, इन्जीनीयरींग कॉलेज टॉपर लक्की सुराणा, आचार्य श्री रामेश से 1 जून को ग्रहण करेगी जैन भागवती दीक्षा।

वीरधरा न्यूज़।बड़ीसादड़ी@ श्री राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा।


बडीसादडी। श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के आचार्य श्री रामेश का वर्ष 2022 का चातुर्मास राम महोत्सव उदयपुर मे हुआ था। जहां आध्यात्मिक इतिहास कायम करते हुए अपूर्व धर्म आराधना हुई। जिसमें 11 दीक्षा, 87 मासक्षमण, 352 केश लोच के साथ वह चातुर्मास एतेहासीक हुआ बाद मैं आचार्यश्री रामेश विभिन्न ग्राम का विचरण करते हुए निरन्तर विहाररत रहे तथा इस दोरान कुंथवास मे एक दीक्षा व कानोड मे एक दीक्षा समारोह हुआ था। समता युवा संघ अध्यक्ष पार्षद धनपाल मेहता ने बताया कि अब आगामी 1 जून को बडीसादडी मे एक और जैन भागवती दीक्षा समारोह आयोजित होगा जिसमें कोरामंगला, बैगलोर (कर्नाटक) जो कि मुल तौर पर गगाशहर बिकानेर की है की भव्य जैन भागवती समारोह तपो भूमी व झाला मन्ना की वीर भूमि बडीसादडी मे आयोजित होगा।

विशेष बात यह भी है की जैन सिद्धान्तों के अनुरुप पुरे समारोह में माईक, पंखा , वीडीयोग्राफी आदि इलेक्ट्रानिक संसाधन का उपयोग नही किया जाता है। जैन साधु साध्वी जीवों की रक्षा व जीव हिंसा न हो इसलिए किसी भी इलेक्ट्रानिक संसाधन का कभी भी उपयोग नही करते हैं। आचार्य श्री रामेश में अपने संयम जीवन में यह 372 वी दीक्षा तथा विगत एक माह में यह तीसरी दीक्षा प्रदान करेंगे।
अध्यक्ष धनपाल मेहता ने बताया कि मुमुक्षु बहिन इंजीनियरिंग में कॉलेज टॉपर एवं जॉब आने के बाद जॉब ठुकरा दी गई माता-पिता भाई-बहन सभी उच्च शिक्षित बहन एमबीए (यूएसए) इंटीरियर डिजाइनिंग, भाई सीए, पिता राजेंद्र सुराणा डायमंड ज्वेलरी के बहुत बड़े व्यापारी हैं सब कुछ साधन संपन्न होते हुए भी वैराग्य एवं संयम पथ की ओर बढ़ गई।

बडीसादडी व आचार्यश्री रामेश

आचार्य पद पर आरुढ होने के पश्चात् अपने आचार्यत्व काल का चोथा चातुर्मास आचार्यश्री का वर्ष 2003 मे बडीसादडी ही हुआ था। 2018 मे रतलाम चातुर्मास सम्पन्न कर आप विचरण करते हुए बडीसादडी पधारे थे बडीसादडी मे आचार्यश्री रामेश मे श्रद्धा रखने वाले अपार संख्या मे श्रद्धालुं है जो बडे समय से पुन: चातुर्मास व किसी बडे प्रंसग को बडीसादडी मे करने की विनती कर रहे थे।

मुमुक्षु लक्की जी सुराणा का परिचय

मुमुक्षु लक्की सुराणा28 वर्ष बी.ई. (इलेक्ट्रानिक एण्ड कम्युनीकेशन कॉलेज टॉपर)धार्मिक शिक्षा श्रीमद् दशवैकालिक के कुछ अध्यययन, श्रीमद् उत्तराध्ययन सूत्र के कुछ अध्ययन, तत्व का ताला ज्ञान की कुंजी -१धार्मिक परीक्षाजैन सिद्धान्त भूषण, कोविद , विभाकर , मनीषी, विशारद
वैराग्यकाल लगभग ग्यारह वर्ष
मुमुक्षु बहन सुश्री लक्की सुराणा के जैन भागवती दीक्षा महोत्सव के निम्न कार्यक्रम 31 मई ओगा बंधाई एवं केसर छंटाई – प्रवचन पश्चातअभिनंदन समारोह 1 बजे महिला चौबीसी शाम8:00 बजे 1जून को आचार्य श्री रामेश के मुखारविंद से दीक्षा प्रदान की जाएगी।
आयोजन मे देश भर से आतिथि आएंगे तथा बडीसादडी सहित पुरे मेवाड से भी श्रद्धालु जुटेगे।

Don`t copy text!