Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी मे साप्ताहिक रामधुन के 75 रविवार पूर्ण, आयोजन में वीर सावरकर को याद किया। पूर्व विधायक चौधरी ने कि शिरकत।

 

वीरधरा न्यूज़। बड़ीसादड़ी@ श्री राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा।

 

बड़ीसादड़ी। श्री सिद्ध पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान द्वारा प्रति रविवार रामधुन के क्रम में इस रविवार को 75 वी रामधुन नगर पालिका स्थित भंडारी दर्जी समाज के भेरुजी बावजी के मंदिर पर पहुंची। रामधुन आनंदधाम श्री राम द्वारा चौक से गायत्री मंत्र पाठ से आरंभ होकर लक्ष्मी नारायण मंदिर, चारभुजा जी मंदिर इच्छापूर्ण हनुमान जी मंदिर, शोभनाथ महादेव मंदिर एवं झाला मन्ना चौराहा होते हुए नगरपालिका पहुंची। जहां पर रामधुन का भंडारी दर्जी समाज व नगर पालिका की और से सामूहिक स्वागत किया गया।
हनुमान चालीसा पाठ एवं आरती के पश्चात धर्म सभा का आयोजन किया गया। संत श्री अनंत राम जी महाराज ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रति सप्ताह विजय मंत्र जाप रामधुन से बालकों में सनातन संस्कारों का जागरण हो रहा है। रामधुन के प्रभाव से बड़ी सादड़ी नगर में छोटे छोटे बालकों में मंदिरों पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ करने की प्रवृत्ति बन रही है। रामधुन में बालको, मातृशक्ति, युवा, बुजुर्ग सभी की उपस्थिति पर महाराज श्री ने हर्ष व्यक्त किया।
इस धर्म सभा में नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कंठालिया एवं पूर्व विधायक प्रकाश जी चौधरी उपस्थित रहे। पालिका ने अपने उद्बोधन में बालाजी संस्थान के विभिन्न सेवा कार्य एवं प्रकल्पो की प्रशंसा करते हुए बड़ी सादड़ी में बालाजी परिसर के अधूरे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने एवं विकास कार्यों में सहयोग करने का आश्वासन दिया। क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रकाश जी चौधरी ने भी अपने उद्बोधन में संस्थान के जागरण कार्यों की प्रशंसा करते हुए 5000 रूपये का सहयोग प्रदान किया ।इसके पश्चात बाल संस्कार शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बालकों को पुरस्कार वितरण किया गया। धर्म सभा के अंत में शक्तिचरण भारद्वाज ने स्वातंत्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर की जन्म जयंती पर उनका पावन स्मरण करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित सभी जनों ने स्वतंत्र वीर को श्रद्धांजलि अर्पित की। धर्म सभा के पश्चात सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। बालाजी संस्थान की ओर से अभिषेक सोनी ने प्रसाद आदि की व्यवस्था के लिए नगरपालिका परिवार एवं भंडारी दर्जी समाज का आभार व्यक्त किया। व्यवस्थाओं में चंद्रशेखर भंडारी, कैलाश भंडारी ,कमलेश साहू, मुकेश भंडारी, तेजपाल भंडारी, भेरू लाल प्रजापत, प्रभु प्रजापत, महेश टेलर, गोपाल सोनी, मदन तेली, जसवंत तेली, नायाब तहसीलदार भेरूलाल टेलर, गोपाल टेलर, पुष्कर टेलर, शेखर टेलर, दिलीप चौधरी पंडेडा, प्रकाश लोहार, कन्हैयालाल टेलर, हिम्मत टेलर आदि का सहयोग रहा। अगली रामधुन पुलिस थाने के पास माली समाज के देवालय में स्थित भेरुजी बावजी के मंदिर पर रहेगी।

Don`t copy text!