Invalid slider ID or alias.

महेश नवमी महोत्सव चैस चैंपियनशिप 2023 का दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ हुआ।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।महेश नवमी पर आयोजित शतरंज प्रतियोगिता के प्रभारी निलेश बल्दवा के अनुसार “महेश नवमी महोत्सव चेस चैंपियनशिप” की मुख्य आयोजक महेश नवमी महोत्सव समिति एवं सहयोग कर्ता चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ व चित्तौड़ चैसकिंग अकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय 27 व 28 मई को स्थानीय महेश वेलफेयर सोसाइटी, महेश भवन,गुरुद्वारे के पास, प्रतापनगर में भगवान महेश और मां सरस्वती की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया गया।
इस दौरान महेश नवमी समिति के संयोजक राकेश मंत्री, सीए अर्जुन मुंदडा, मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज अध्यक्ष गोविंद गदिया,महासभा के पुर्व जिलाध्यक्ष अशोक काबरा, महेश जन सेवा समिति गांधीनगर के अध्यक्ष भरत जागेटिया,महिला संगठन जिला अध्यक्ष कृष्णा समदानी, शिक्षा विभाग एसीबीओ शंभूलाल सोमानी, प्रताप नगर माहेश्वरी समाज अध्यक्ष प्रहलाद नामधर, सेती समाज अध्यक्ष राधेश्याम लड्ढा,माहेश्वरी युवा संगठन जिला अध्यक्ष लोकेश समदानी, प्रतियोगिता प्रभारी एवं चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष कैलाश भूतडा, सचिव निलेश बल्दवा, शांतिलाल भराडिया, भरत माहेश्वरी, प्रताप नगर समाज सचिव महेंद्र कोठारी, सुनील राठी आदि की उपस्थिति में हुआ। अतिथियों का स्वागत शतरंज प्रतियोगिता के सह प्रभारी गोविंद मुरोटिया, प्रहलाद डाड़,नीरज लड्ढा,नरोत्तम खेड़ा, पुष्कर मालू, लोकेश नुवाल, कमल नयन अजमेरा, लीला आगाल, जया तोषनीवाल ने अपर्णा ओढ़ाकर किया गया। प्रतियोगिता के प्रभारी कैलाश भूतडा़ ने बताया की यह शतरंज प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्गों अंडर-13, अंडर-19 बालक-बालिका एवं वरिष्ठ 19 + प्लस सीनीयर महिला-पुरुष में खेली गई । जिसमें अभी तक 76 से खेल प्रेमी बंधुओं द्वारा प्रविष्टि दी गई। प्रतियोगिता में खेलने वाले सभी प्रतिभागियों को 27 मई शनिवार को महेश भवन,प्रतापनगर में 10:00 से 12:30 तक शतरंज की ट्रेनिंग दी गई,उसके उपरांत प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। यह चैस चेम्पियनशिप स्वीस सिस्टम और अन्तर्राष्ट्रीय फिड़े नियमो से खेली जा रही है । यह प्रतियोगिता 2 दिवसीय 5 से 6 राउंड में खेले जाएगे,प्रत्येक राउंड 25-25 मिनिट प्लस 5 सेकंड प्रति चाल बोनस से खेली जा रही है। कल 28 मई को इन वर्गों में तीन-तीन राउंड और खेले जाएंगे आज दो व तीन राउंड खेले जा चुके थे। विभिन्न वर्गों में आयोजित इन प्रतियोगिता को चीफ आर्बिटर निलेश बल्दवा, डिप्टी चीफ आर्बिटर किशन लाल व्यास, रईस मोहम्मद, डॉ लीना भट्टाचार्य, गोविंद मुरोटिया, प्रहलाद डाड़ आदि के द्वारा कराई जा रही है। इन प्रतियोगिताओं में विजेता, उपविजेता एवं सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे।

Don`t copy text!