Invalid slider ID or alias.

रैदास काॅलोनी मे दस दिवसीय खेलों के द्वारा गणित शिक्षण आधारित ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। अजीम प्रेम जी फाउण्डेशन द्वारा दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन 26 मई को राप्रावि रैदास काॅलोनी में हुआ।
प्रधानाध्यापक राजुलाल तेली ने बताया कि 17 मई से निरन्तरण जारी इन दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन शुक्रवार को समसा कार्यक्रम अधिकारी आलोक सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में सीडब्ल्यूएसएन प्रभारी हेमेन्द्र सोनी, राउमावि पुरोहितों का सांवता के प्रधानाचार्य सुभाषचन्द्र मेड़तवाल थे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में पंस सदस्य ओमप्रकाश जटिया, हजारीलाल जटिया उपस्थित रहे। इससे पूर्व दिस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बनाये गये चार्ट, चित्र, माॅडल, खिलौने का प्रदर्शन किया गया। अजीम प्रेम जी फाउण्डेशन के विनय कुमार, प्रहलाद गुर्जर ने दस दिवसीय शिविर में दक्ष प्रशिक्षक के रूप में अपनी सेवाएँ दी। संचालन प्रबोधक तारा पुरोहित ने किया।

Don`t copy text!