Invalid slider ID or alias.

गंगरार-दादू आश्रम में चल रहें नव कुंडात्मक एवं नवदिवसीय श्री रूद्रचंडी महायज्ञ मे विशेष आहुतियां दी।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार। राशमी रोड स्थित दादू आश्रम में चल रहे नव कुंडात्मक एवं नवदिवसीय श्री रूद्रचंडी महायज्ञ के छटे दिन शुक्रवार को कात्यायनी का आह्वान कर यजमान दंपतियों द्वारा विशेष आहुतियां दी गई।
दादू आश्रम के अध्यक्ष व सरपंच प्रतिनिधि बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि दिनांक 21 मई से प्रारंभ हुए नव कुंडी महायज्ञ में यज्ञाचार्य पंडित मुकेश शास्त्री द्वारा यज्ञ परम्परा में नौ कुंडों में सर्व सिद्धि कुंड, व्रतकुंड, त्रिकोण कुंड, अर्धचंद्र कुंड, योनि कुंड, षडस्रकुण्ड, अष्टास्रकुंड, पद्मकुण्ड साथ ही चतुरस कुंड का निर्माण कराया जिन पर यजमान दंपतियों मोहन लाल सरेकू, परमेश्वर लाल पटवा हलवाई, गौतम सोनी, संतोष शर्मा, , गिरीराज नोग्या, सूरजमल नोग्या, चुन्नीलाल सरेकु, व विश्वनाथ बरिया सहित यजमान दंपतियों ने विभिन्न कुण्डो पर आसीन हो यज्ञाचार्य पंडित मुकेश शास्त्री के तत्वावधान मे पंडित शंकरलाल शर्मा, पंडित सुभाष चंद्र शर्मा, पंडित विकास शर्मा पंडित दिनेश शर्मा व पंडित और विनोद शर्मा आदि सहायक आचार्यो एवम पन्द्रह विप्रजनो सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार से शिव और शक्ती तथा कात्यायनी का आह्वान कर रुद्राष्टाध्याई से एक लाख इकसठ हजार सातसौ तथा सायंकालीन बेला मे दो बजे से छः बजे तक दुर्गा सप्तशती के सातसौ श्लोको से विशेष आहुतियां यजमान दम्पतियो द्वारा दी गई।
अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि यज्ञाचार्य पंडित मुकेश शास्त्री एवम सहायक आचार्य व विप्रजनों द्वारा यज्ञ की परंपराओं में प्रतिदिन प्रातः काल 7:00 से 8:00 बजे तक चारों वेदों का पारायण, 8:00 से 9:00 तक विभिन्न मंडलों की अर्चना के बाद प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक नियमित रूप से “रूद्रस्वाहाकार” यज्ञ की आहुतियां दी जा रही है। इधर रात्रि में “श्री आदर्श राम कृष्ण लीला मंडल वृंदावन” के स्वामी श्री गिरधारी लाल महाराज के व्यास पीठ से प्रारंभ रात्रि 8:00 बजे से दादू आश्रम मे ही “श्री कृष्ण रासलीला “के आयोजन में भक्त प्रह्लाद का चरित्र व हिरण्यकश्यप के वध का मंचन किया गया। दादू आश्रम अध्यक्ष एवम सरपंच प्रतिनिधि बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि टोंक निवाई दादू आश्रम से आए संत जगदीश दास, संत रामलखन दास, संत विजयराम दास वृन्दावन, संतभवानी दास, गोविंद दास बिचून व संत गणेश दास ने भी यज्ञ भगवान के दर्शन किए। इधर यज्ञ भगवान के दर्शन करने अंचल के कई श्रद्धालुओ का आना छटे दिन भी जारी रहा।

Don`t copy text!