Invalid slider ID or alias.

चंदेरिया मे आयोजित बैठक मे वरिष्ठो ने किया जागरूक, आधार अपडेट अनिवार्य।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।वरिष्ठ नागरिक मंच चंदेरिया उप शाखा की बैठक सर्वोदय साधना संघ प्रांगण में मंच के वरिष्ठ चिंतक डॉ योगेश जानी के मुख्य आथित्य व चंद्र प्रकाश खटोड़ के विशिष्ठ आथित्य में आयोजित हुई जिसमें वरिष्ठो ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे व आमजन हितार्थ मुद्दों पर चर्चा की।
मुख्य अथिति योगेश जानी ने गर्मी में पशु पक्षियों के दाना पानी की व्यवस्था हेतु जनसाधारण से अपील करते हुए आग्रह किया कि इनका सभी ध्यान रखें वही खटोड़ ने विश्व संचार दिवस के अवसर पर संचार क्रांति की उपलब्धियों पर चर्चा की व मोबाइल से होने वाले लाभ व हानियों के बारे में बताते हुवे संचार संबंधी प्रश्रोत्तरी के उत्तर भी प्रदान किये।
सभा को मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरकंठ उपाध्याय,चंदेरिया सचिव भगवती लाल दाधीच ने संबोधित करते हुवे सभी से अपील की कि 2015 से पूर्व बने हुवे अपने आधार कार्ड को अपडेट कराने का आव्हान किया ताकि पेंशन व अन्य लाभ मिलने में देरी न होने पाए।
चंदेरिया उपाध्यक्ष बी.एल. स्वर्णकार ने स्वागत उद्बोधन दिया व उपस्थित सभी महानुभावों को आव्हान किया कि मंच की गतिविधियों को अग्रसर करने में अपना संचित अनुभव
दे।
बैठक में चंद्रकिशोर व्यास, नंदकिशोर पारीक, निर्भयशंकर, कचरूमल प्रजापत सहित अन्य वरिष्ठजन उपस्थित थे।
सभा में मंच सदस्य गुलाबचंद जायसवाल के निधन को मंच के लिए क्षति बताते हुवे दो मिनिट मोन रख श्रद्धांजलि दी।

Don`t copy text!