Invalid slider ID or alias.

कपासन-सोनियाणा के अनिल जाट ने विज्ञान वर्ग में जिले में मारी बाजी 91.40%अंक के साथ तीसरे पायदान पर रहा।

 

वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर

कपासन।समीपवर्ती ग्राम सोनियाणा के अनिल जाट ने 91.40%अंक हासिल कर जिले की वरियता सूची में तीसरे पायदान पर रहें। अनिल जाट शुरू से ही मेधावी रहा। अनिल जाट की प्रारंभिक शिक्षा सोनियाणा ग्राम स्थित अभिलाषा पब्लिक स्कूल से रही, साथ ही पांचवी कक्षा से नवोदय प्रवेश परीक्षा में चयन का श्रेय जीव राज चौधरी को दिया। नवोदय विद्यालय में मन नहीं लगने के कारण पुनः वापस अपने गांव लोट आया। साथ ही कक्षा दसवीं से बारहवीं तक अरावली साइंस एकेडमी चितौड़ गढ़ से रही । अनिल जाट ने जुलाई माह से ही नियमित छः घंटे की पढ़ाई कर गुरुजनों एवम माता पिता के आशीर्वाद से वरियता सूची नाम दर्ज किया। अनिल जाट ने अपना कैरियर वेटेनरी चिकित्सक के रुप में करना चाहते हैं। नीट एग्जाम हेतू आर्थिक स्थिति को बाधक मान रहे अनिल ने बताया की कोई कोचिंग संस्थान यदि मदद करते हैं तो निश्चित ही एम बी बी एस कर चिकित्सक बन कर राष्ट्र में अपनी प्रतिभा को तरासेंगे। अनिल जाट ने अपनी सफलता का श्रेय अरावली साइंस एकेडमी के निदेशक राज कुमार चौधरी एवम् विद्यालय प्रशासन एवम् टीम को दिया। साथ ही अनिल जाट के पिता रामेश्वर लाल जाट एवम् माता पुष्पा देवी ने विद्यालय का आभार जताया । ग्रामीण अंचल का हीरा ग्राम वासियों के लिए गौरव शाली हैं । अनिल के घर पर नियमित रूप से बधाई देने वालों का तांता बना हुआ है । साथ ही विद्यालय परिवार ने अनिल जाट को साफा पहनाकर माल्यार्पण से लाद दिया गया। अग्रिम भविष्य हेतू अनिल जाट ने आर्थिक एवम् मानसिक सम्बल की आवश्यकता महसूस की जिससे अपनी मंजिल की राह और आसान बना सकें।

Don`t copy text!