राज्यमंत्री जाड़ावत की अनुशंसा पर नगर विकास न्यास द्वारा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार को लेकर 29 करोड़ 73 लाख की स्वीकृति जारी की।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर नगर विकास न्यास द्वारा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार को लेकर 58 कार्यों को लेकर 29 करोड़ 73 लाख की स्वीकृति जारी की।
राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के अनुसार विधानसभा क्षेत्र में निम्न कार्य के लिए टेंडर लग गए है जिससे शीघ्र कार्य शुरू होंगे जिसमे खुला बरामदा निर्माण कार्य मिश्री की पिपली में,खुला बरामदा निर्माण कार्य ओछडी, खुला बरामदा निर्माण कार्य गाडरी मोहल्ला रोलाहेड़ा, महिला शौचालय निर्माण कार्य सेमलिया, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ओरडी,सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हनुमान मन्दिर के पास, विभिन्न स्थानो पर डिवाइडर निर्माण कार्य एवं विभिन्न स्थानों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण कार्य न्यास क्षेत्र, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हिंगलाज माता दौलतपुरा, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य भील मोहल्ला ओछडी, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य चितौड़ी खेड़ा, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य भील मोहल्ला नई आबादी रोलाहेड़ा, टीन शेड एवं शौचालय निर्माण कार्य डगला का खेड़ा, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य माताजी की पाण्डोली, जाफरखेड़ा सेमलिया में विभिन्न स्थानों पर सीसी रोड, विभिन्न स्थानो पर हाई मास्क लाईट न्यास क्षेत्र, प्राथमिक विद्यालय दौलतपुरा मे 2 अतिरिक्त कक्षा कक्षा निर्माण, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेती मे 2 अतिरिक्त कक्षा कक्षा निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य बैरवा बस्ती एराल, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य सेमलिया, भाटिया शोरूम के पास एनएच 26 से सीसी एप्रोच रोड का निर्माण, 2 अतिरिक्त कक्षा कक्षा निर्माण पुरुषार्थी स्कूल में, ओछडी में नदी की ओर सीसी रोड का निर्माण, विभिन्न स्थानों पर चार दीवारी निर्माण कार्य, उच्च प्राथमिक विद्यालय कीरखेड़ा में 2 अतिरिक्त कक्षा कक्ष एवं शौचालय का निर्माण कार्य, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर में टीन शेड का निर्माण, जिला कारागाह में टीन शेड निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लोधा बस्ती लक्ष्मीपुरा, जालमपुरा विभिन्न स्थानों पर सीसी रोड कार्य, विभिन्न स्थानो पर सीसी रोड निर्माण ओरडी ग्राम पंचायत जालमपुरा, विभिन्न स्थानों पर सीसी रोड निर्माण माताजी की पाण्डोली, विभिन्न स्थानो पर सीसी रोड़ निर्माण ओछड़ी से श्मशान, विभिन्न स्थानो पर बीटी रोड का निर्माण सुद्धीकरण और रिकारपेटिंग कार्य पूर्व की और, विभिन्न स्थानो पर बीटी रोड का निर्माण सुदृढीकरण और रिकारपेटिंग कार्य पश्चिम की और, नगर विकास न्यास क्षेत्र में सीसी रोड निर्माण, राउमावि चन्देरिया में 2 अतिरिक्त कक्षा कक्ष व शौचालयों का निर्माण, बोजुंदा से बराड़ा तक रोड लाइट, लाल जी का खेड़ा से लक्ष्मीपुरा, विभिन्न स्थानों पर ट्युबवेल मोटर बोर का निर्माण, ऐराल में खेल स्टेडियम निर्माण, सेमलिया में खेल स्टेडियम निर्माण, आईटी सेंटर के पास सेमलिया सड़क निर्माण, भण्डारिया सीसी रोड का निमार्ण, सड़क निर्माण कार्य बोजुन्दा मुख्य सड़क, गोल प्याऊ से बूंदी रोड तक सड़क निर्माण, भेराड़ रोड के शेष भाग का सुधार एवं विकास, गणेशपुरा कश्मोर में सीसी रोड निर्माण (आर.एम.सी. का उपयोग करते हुए), सुदृढीकरण एवं चौड़ा करने का कार्य लालजी का खेड़ा से लक्ष्मीपुरा, सुदृढीकरण एवं चौड़ा करने का कार्य ओछडी से ओरडी जालमपुरा, सुदृढीकरण एवं चौड़ा करने का कार्य सेती से लालजी का खेड़ा सुदृढीकरण एवं चौड़ा करने का कार्य भण्डारिया से सेमलिया, श्री सांवरिया जी चिकित्सालय परिसर में सड़क का सुधार एवं विकास कार्य, शहीद भगत सिंह पार्क से सेतु मार्ग तक सड़क निर्माण वाया खनन भवन, शहीद भगत सिंह पार्क से बीएसएनएल सर्किल तक सड़क निर्माण, कुकडा रिसोर्ट से सगम महादेव तक सडक निर्माण वाया भोईखेड़ा,गोपालनगर से युआईटी सीमा तक सड़क निर्माण, मोक्षधाम से शहीद भगत सिंह पार्क तक सड़क निर्माण कार्य, होटल प्रताप पैलेस से कपासन चौराह तक सड़क निर्माण कार्य होगा।