सरपँच पर सड़क कार्य रुकवाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप, ठेकेदार ने भी कहा मुझे काम करने से रोका, ग्रामीणों ने जताया रोष।
वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
शंभूपुरा सरपंच पर बामनिया गांव के ग्रामीणों ने गांव में होने वाले सड़क कार्य को रुकवाने के गंभीर आरोप लगाये और सरपंच के विरुद्ध रोष जताया।
ग्रामीणों ने बताया कि यहां चल रहा कार्य जोकि आदित्य सीमेंट द्वारा सीएसआर बजट से सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जो ठेका सुरेश टांक नामक ठेकेदार के हुआ था जिसको सरपंच द्वारा डराया धमकाया गया और उसे कहा गया कि मेरी ग्राम पंचायत में मैं ही कार्य करूंगा किसी अन्य को नहीं करने दूंगा जिस पर वह कार्य को छोड़कर चला गया इसके पश्चात कार्य शुरू नहीं हो पाया जिस पर ग्रामीणों ने रोष जताया।
रामप्रसाद जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व के ठेकेदार को सरपंच द्वारा कार्य करने से रोका गया और उसे डराया धमकाया गया, उन्होंने कहा कि सरपंच और स्थानीय विधायक द्वारा फैक्ट्री को भी कार्य करने से मना किया लेकिन फैक्ट्री द्वारा मुझे बुलाकर यह कार्य दिया गया और अगर ग्रामीण चाहेंगे तो यह कार्य अवश्य रूप से मैं करूंगा इसके लिए चाहे कोई बजट मिले ना मिले यह कार्य में पूरा करके दूंगा।
इधर मामले पर ग्रामीण मुकेश गुर्जर ने कहा कि फेक्ट्री द्वारा जो गांव में विकास कार्य करवाया जा रहा है उसे स्थानीय सरपंच द्वारा रोका जा रहा है, हम सब विकास चाहते हैं और गांव वाले सभी ठेकेदार के साथ हैं।
सुरेश टांक ने कहा कि इस रोड का ठेका मेरे ही हुआ था लेकिन मुझे सरपँच ओर कुछ ग्रामीणों ने कार्य करने से रोक दिया इसलिए मैंने यह कार्य छोड़ दिया।
इधर मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सरपंच अजय कुमार चौधरी ने कहा कि मेरी पंचायत क्षेत्र में कोई कार्य होगा या नहीं होगा इसकी इजाजत पंचायत से लेना अनिवार्य होता है फिर भी मैंने किसी को कार्य रोकने के लिए नोटिस जारी नहीं किया और जहां पर रोड बनवाया जा रहा है वहां पीडब्ल्यूडी द्वारा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की अनुशंसा पर स्वीकृति हो चुकी है उसी पर ग्रामीणों और ठेकेदार द्वारा रोड बनवाने की बात की जा रही हैं जी सही नही है और मेरे द्वारा या विधायक द्वारा कार्य रुकवाने की बात बिल्कुल गलत है।