वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।
दौसा । दौसा शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा श्री रामकरण जोशी जिला चिकित्सालय दौसा में व्याप्त अव्यवस्थाओं में जल्दी से जल्दी सुधार करने व सुविधाओं में विस्तार करवाने हेतु जयपुर संभागीय आयुक्त समित शर्मा को ज्ञापन भेजा गया है । ज्ञापन में जिला चिकित्सालय से संबंधित कई अव्यवस्थाओं से अवगत कराते हुए बेहद जरूरी सुविधाओं के विस्तार के लिए निवेदन किया गया है। ज्ञापन में कहा गया कि काफी लंबे समय से जिला चिकित्सालय में आई ऑक्सीजन जनरेट मशीन को कुछ दिन पहले चालू किया गया है जो मात्र औपचारिकता भर रह गई है करीब 40 लाख की लागत कि यह मशीन इस विश्वव्यापी कोरोना महामारी में जीवनदायिनी ऑक्सीजन को तैयार कर मरीज के जीवन को बचाने के लिए भगवान से कम नहीं है इसी तरह ज्ञापन में मांग की गई है कि भारत सरकार व केंद्र सरकार के सहयोग से कई महीनों से आए हुए करीब 20 वेंटीलेटर और 10 बाय पेप मशीन को जल्दी से जल्दी चालू करवाने, जिला चिकित्सालय के क्रोमा में आपातकाल विभाग में ऑक्सीजन व्यवस्था सुचारू व निरंतर करवाने, आपातकालीन विभाग में आए मरीजों का एडमिट कार्ड यही से बनवाया जाए इसके लिए उन्हें काफी दूर जिला चिकित्सालय के ओपीडी काउंटर पर जाना पड़ता है । इसी तरह महिला चिकित्सालय में एडमिट कार्ड के रजिस्ट्रेशन और जांच करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन महिला चिकित्सालय के ओपीडी काउंटर पर ही करने की मांग की गई है, लोगो का कहना है कि महिलाओं को आपातकाल में भी रजिस्ट्रेशन के लिए हमेशा आधी रात के समय भी काफी दूर सामान्य चिकित्सालय की ओपीडी काउंटर पर जाना पड़ता है यह प्रक्रिया अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों के साथ वह विशेषकर महिलाओं के साथ गंभीर प्रताड़ना से कम नहीं है ।
इसके अलावा जिला चिकित्सालय की दोनों शाखाओं में एक एक सोनोग्राफी की मशीन होने के बाद व सरकार द्वारा इस मशीन से रोगियों की जांच करवाने की व्यवस्था में लाखों रुपए महीने खर्च करने के बाद भी इन दोनों मशीनों का लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रहा है और दोनों ही मशीने महिला चिकित्सालय में लगी हुई है जबकि महिला चिकित्सालय में एक ही सोनोग्राफी मशीन की आवश्यकता है अतः लोगों ने मांग की है कि दोनों मशीनों का पूर्ण व निरंतर लाभ मरीजों को मिल सके इसके लिए एक मशीन को सामान्य जिला चिकित्सालय मैं शिफ्ट किया जावे । गर्भवती महिलाओं के इलाज में आपातकाल में बेहद जरूरी सोनोग्राफी जांच महिला चिकित्सालय में जयपुर के बड़े सरकारी हॉस्पिटल की तर्ज पर 24 घंटे की जावे इसी मशीन द्वारा आपातकाल में आए मरीजो के हृदयघात का भी पता लगाया जा सकता है कुछ समय पहले आई एक नई मशीन में तो ईको कार्डियोग्राफी सिस्टम भी लगा हुआ है इसी तरह ज्ञापन में बेहद जरूरी बात पर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया गया कि चिकित्सालय की सहकारी दवाई की दुकानों पर कई महीनों से दवाइयां उपलब्ध नहीं है इस कारण वरिष्ठ जन पेंशन धारी सरकारी सेवा में रहे लोगों व गरीब लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है व अपनी दवाई प्राप्त करने के लिए हॉस्पिटल के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं । ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने सरकार का ध्यान इस ओर भी आकर्षित किया है कि यह जिला चिकित्सालय जिले का सबसे बड़ा व दौसा संसदीय क्षेत्र का सबसे बड़ा चिकित्सालय है यहां पर करीब 50 किलोमीटर दूर से लालसोट बांदीकुई गंगापुर महुआ आदि क्षेत्रों से मरीज इलाज के लिए आते हैं सरकार इसे मिनी एसएमएस के नाम से भी बुलाती है इस जिला चिकित्सालय के पास से कई राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय मार्ग व उप मार्ग है व इसके पास से निकलते हैं इसी तरह देश के बड़े रेलवे स्टेशन और रेलवे लाइन भी इस क्षेत्र में है अतः यहां सदैव मानव जीवन के लिए आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं का रहना बहुत जरूरी है व समय-समय पर इन सुविधाओं का विस्तार किया जाना भी आवश्यक है । इसके लिए शहर के सभी संगठनों द्वारा सरकार व संभागीय आयुक्त से निवेदन किया गया कि समय-समय पर इस जिला चिकित्सालय का सचिवालय स्तर पर आकस्मिक निरीक्षण होता रहना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में सार्वजनिक कार्य विकास समिति दौसा, दौसा विकास संघर्ष समिति, रोटरी क्लब, सेवा भारती , जिला गायत्री परिवार दौसा, जिला खंडेलवाल वैश्य सेवा समिति, देवनगरी प्रेस क्लब और दौसा के विभिन्न कर्मठ समाजसेवी ने इस ज्ञापन पर अपने हस्ताक्षर कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है ।
Invalid slider ID or alias.