Invalid slider ID or alias.

माली खेड़ा में महंगाई राहत शिविर का आयोजन हुआ ग्रामीणों मे दिखा उत्साह।

 

वीरधरा न्यूज़।जाशमा @अशोक शर्मा।

भूपालसागर। तहसील के ग्राम पंचायत कानाखेड़ा के ग्राम माली खेड़ा में मॉडल स्कूल परिसर में सोमवार को महंगाई राहत शिविर का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी अमिता मान, तहसीलदार अमित सां मरिया, विकास अधिकारी सुरेश गिरी गोस्वामी, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण सिंह चुंडावत, कृषि अधिकारी प्रभु लाल खटीक, मुरलीधर शर्मा सहित अधिकारी एवं सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित थेl शिविर में प्रथम दिन 565 लाभार्थियों का पंजीयन हुआ।
इस अवसर पर ललित बोरीवाल सहित जनप्रतिनिधियों ने शिविर का अवलोकन किया।
उपखंड अधिकारी अमिता मान ने सभी विभागों से जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिए कि पंजीयन के लिए आने वाले ग्रामीणों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पंजीयन के कार्य में गति लावे। साथ ही ग्रामीणों को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करने हेतु प्रेरित करें। तहसीलदार अंकित सांमरिया ने सरकार की चल रही 10 योजनाओं के बारे में विस्तृत समझाया गया।
विकास अधिकारी सुरेश गिरी गोस्वामी एवं ब्लॉक अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण सिंह चुंडावत ने योजनाएं से अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए लोगों को कहा, संचालन मुरलीधर शर्मा ने कियाl शिविर में ब्लॉक नोडल अधिकारी नानूराम यादव, शिक्षक बीरबल शर्मा, बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक हितेश कुमार पालीवाल, पंकज आमेटा ,शांति लाल सालवी, दीपक चौधरी, गायत्री आमेटा ,विद्यालय शिक्षक दिलीप उपाध्याय, अशोक शर्मा, रमेश बंजारा, प्रकाश सोनी, द्रोपदी सेन, प्रदीप पालीवाल, गोपाल प्रजापत, दिनेश धोबी, दिनेश पुरी गोस्वामी ,भागवती, उमानाथ, लोकेश सालवी आदि का सहयोग रहा।
शिविर में ग्राम पंचायत कान्हा खेड़ा के ग्राम देवड़ा का खेड़ा , रावो का खेड़ा, गुजरिया खेड़ा, सांवलिया खेड़ा, माली खेड़ा, ओड़ों का खेड़ा, गुलाबपुरा के ग्रामीण उपस्थित थे।

Don`t copy text!