कपासन- थाना पुलिस ने आम जन में विश्वास अपराधियों में डर कहावत को चरितार्थ कर ट्रेलर मालिक को सौंपा ट्रेलर।
वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।
कपासन। थाना क्षेत्र में ग्राम तरनावो का खेड़ा निवासी कमलेश कुमार रेगर ने अपना ट्रेलर RJ 09GC 7888 को होली ग्राम निवासी जमना लाल डांगी का अपराधिक तत्वों के आधार पर चोरी वाहन को खरीदना तय किया। अपराधिक तत्वों ने ट्रेलर अपने कब्जे में लेकर शेष रकम की किस्तें जमा करवाना बतलाया गया, जिसमें अपराधिक तत्वों ने ना ही तो किस्तें जमा कराई साथ ही ट्रेलर को भीलवाडा के कबाड़ खाने में खुर्द बुर्द कर बेचने का प्रयास किया। सूचना पर प्रार्थी कमलेश कुमार रेगर ने कपासन थाने में अपना प्रार्थनापत्र पेश किया, जिस पर कपासन थानाअधिकारी गजेंद्र सिंह ने कांस्टेबल सुनील कुमार को कार्यवाहीआदेश जारी कर आदेशित किया । कांस्टेबल सुनिल कुमार ने ट्रेलर RJ O9GC 7888 को जब्त कर कपासन थाने में ले आए। जिस पर अधिवक्ता नरेंद्र कुमार दाधीच ने कार्यवाही करते हुए उपखंड अधिकारी न्यायालय मजिस्ट्रेट कपासन वाहन मालिक कमलेश कुमार रेगर के पक्ष में निर्णय कर वाहन सौंपने काआदेश प्रदान किया, जिस पर थानाधिकारी गजेंद्र सिंह के आदेश पर प्रभारी सुनिल कुमार को वाहन मालिक को वाहन की चाबी सुपर्द की गई। इस अवसर किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष बालु राम चितौडीया ने सच एवम संघर्ष के साथी सुनिल कुमार का माल्यार्पण कर मुंह मीठा कर स्वागत किया, साथ ही कपासन विधानसभा एल डी एम एवम नगर अध्यक्ष शंकर लाल प्रजापत, गांधी दर्शन समिति के रोशन लाल रेगर ने कपासन थाना टीम का आभार जताया। इस पर गांधी दर्शन समिति कपासन के रोशन लाल रेगर ने थानाधिकारी गजेंद्र सिंह एवम् कपासन थाना टीम का आभार व्यक्त किया।