वीरधरा न्यूज़। चिकारडा@श्री पवन अग्रवाल
डूंगला उपखंड क्षेत्र के चिकारड़ा से डूंगला वाया भाटोली बागरियान रोड पर सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग द्वारा बरसात के बाद कुछ दिन पूर्व किया गया पेच वर्क घटिया होने के साथ पेच वर्क पर सही मरमत नही है। उक्त रोड पर बरसाती नालों की पुलियाओ पर कोई सिग्नल नहीं लगाए गए। पुलियाओ पर रेलिंग नहीं लगाई गई। पुलिया पर रेलिंग नहीं लगाने के चलते कभी भी रात्रि में घटना दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता । भाटोली बागरियान के नजदीक बरसाती नाले की पुलिया जो कि एक साइड से पिछले 2 वर्षों से डैमेज होकर आधी टूटी हुई है लेकिन इस और सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं लगाया गया ग्रामीणों द्वारा इस बात को लेकर कई बार आवाज उठाई गई लेकिन किसी भी आला अधिकारी ने इस और अब तक ध्यान नहीं दिया।
भाटोली बागरियान होकर सेकड़ो वाहन डूँगला निकलते हैं ऐसी स्थिति में रात्रि में पुलियाओं पर रेलिंग होने के साथ ही संकेतक बोर्ड होना अति आवश्यक होता है पुलियाओं पर भी लेवल सही नही होने से वाहन उछाल मारते है।
ग्रामीण उदयलाल ने बताया कि इस बारे में कई बार अधिकारियों को सूचित किया लेकिन वही ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हुई।
Invalid slider ID or alias.