Invalid slider ID or alias.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल संवाद को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने किसानों के साथ बैठकर खेत में सुना।

वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।

मोदी सरकार किसानों को उन्नत खेती के लिए बीज से लेकर बाजार तक समुचित एवं सुदृढ़ व्यवस्था कर रही है: डाॅ. पूनियां

जयपुर । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने आमेर विधानसभा क्षेत्र के महेशवास में किसान सम्मेलन में भाग लेकर किसानों से संवाद कर मोदी सरकार के कल्याणकारी कृषि सुधार कानून के फायदे बताए। इस अवसर पर डाॅ. पूनियां ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के किसानों के साथ वर्चुअल संवाद को खेत में किसानों के साथ बैठकर लाइव देखा और कार्यक्रम में भारी संख्या में किसान बंधु उपस्थित रहे। इस दौरान डाॅ. पूनियां के साथ भाजपा प्रदेश मंत्री महेन्द्र यादव, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष राघव शर्मा सहित प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
डाॅ. पूनियां ने इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धापूर्वक नमन् किया।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि महेशवास में किसान चैपाल में किसान भाइयों ने एक सुर में कृषि बिल-2020 का पुरजोर समर्थन किया। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान भाइयों का पहली बार 1.5 गुना एमएसपी देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस देश में खेती का बजट जब 2013-14 में कांग्रेस की सरकार थी तो 21 हजार करोड रूपए हुआ करता था और आज खेती का बजट 1.34 लाख करोड रुपए है यह इसीलिए कि हिंदुस्तान का किसान समृद्ध बने एवं नवाचार करें।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि इस देश का राजनीतिक इतिहास गवाह है कि कांग्रेस पार्टी को सबसे अधिक देश में 50 सालों से अधिक शासन करने का मौका मिला, जब उनको किसानों से इतनी हमदर्दी थी तो वह सब योजनाएं क्यों लागू नहीं की जो पहले अटल जी ने और अब प्रधानमंत्री मोदी ने लागू की है ।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि देश में वाजपेयी जी और मोदी जी ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना को लागू कर किसानों को समृद्ध बनाने का पहली बार ऐतिहासिक निर्णय लिया, इसका लाभ देश के करोड़ों किसान उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और इसी के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना यह सारी अभिनव योजनाएं अटल बिहारी वाजपेयी ने शुरू की आज उनका जन्मदिन है जो सुशासन दिवस के रूप में हम मना रहे हंै और इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री जी ने आज विभिन्न राज्यों के किसानों को संबोधित कर तीनों कृषि कानूनों पर चर्चा की।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि 2019 में कांग्रेस के घोषणा पत्र में मंडियों की समाप्ति की बात की गई थी और काॅन्ट्रैक्ट फार्मिंग भी हरियाणा और पंजाब में इनकी सरकारों द्वारा शुरू की गई थी और आज भी होती है। देश-प्रदेश के अनेक हिस्सों में कृषि के नवाचार से किसान फायदा लेते हैं, तो मुझे लगता है कि तीनों कृषि कानूनों के बारे में भारत के अधिसंख्यक किसानों के बीच में किसी तरीके का भ्रम नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज देश के 9 करोड किसानों के खातों में 18 हजार करोड रुपए की राशि डायरेक्ट ट्रांसफर की है। पीएम किसान सम्मान निधि डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट ट्रांसफर स्कीम है। मोदी सरकार किसानों को पारंपरिक खेती से हटके उसको उन्नत खेती का लाभ मिले इसके लिए बीज से लेकर बाजार तक समुचित एवं सुदृढ़ व्यवस्था वाली योजनाएं संचालित कर रही है।
पत्रकारों के सवाल के जवाब में डाॅ. पूनियां ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर लगातार किसानों से आंदोलन वापस लेने की अपील कर रहे हैं। मुझे पुरा भरोसा है कि जल्द ही सकारात्मक समाधान निकलेगा। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार मोदी सरकार ने विदेश नीति, रक्षा नीति, नौजवान और किसानों के लिए ऐतिहासिक नीतियां बनाकर दुनियाभर में भारत की सम्मानजनक उपस्थिति दर्ज कराई है, जिससे भारत का स्वाभिमान बढ़ा है।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि आज देशभर के किसानों ने प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन सुना, जिससे और अधिक सकारात्मक माहौल बना है और राजस्थान के सभी जिलों, पंचायत समिति उपखण्ड मुख्यालय एवं मण्डलों तक भाजपा ने लगभग 1000 किसान चैपालों का आयोजन कर कल्याणकारी कृषि कानूनों के बारे में किसानों से संवाद किया, जिससे यह स्पष्ट हो चुका है कि ना केवल राजस्थान का किसान बल्कि देशभर का किसान भी मोदी सरकार की नीतियों के साथ है।

Don`t copy text!