Invalid slider ID or alias.

नारी शक्ति संगठन गांधीनगर के पार्को मे परिंडे बांधे, पीपल का पौधा लगाकर पीपल पूर्णिमा मनाई।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।नारी शक्ति संगठन चितौड़गढ़ द्वारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर पीपल पूर्णिमा मनाई गई। अध्यक्ष भावना न्याती ने बताया कि सेवानिवृत उपकोषाधिकारी एवम पर्यावरण प्रेमी सुरेश काबरा की प्रेरणा और सहयोग से महिलाओं द्वारा श्रमदान के साथ गांधीनगर में स्थित गौतम ऋषि पार्क में पीपल पौधारोपण किया गया। जिसके लिए पार्क के पास स्थित घरों की महिलाओं ने आभार व्यक्त किया। सचिव लीला कंवर ने बताया कि ज्येष्ठ माह की ग्रीष्म ऋतु शुरू हो गई है । इसमें बेजुबान पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की गई। गांधीनगर में स्थित भगत सिंह पार्क, श्रीराम पार्क, गांधी पार्क, गौतम पार्क, निर्मल स्मृति वन में परिंडे और चुग्गा पात्र बांधे गए। कोषाध्यक्ष अंगूर भंडारी और स्वीटी काबरा ने बताया कि अलग अलग पार्क में रोजाना पानी भरने और दाना डालने की जिम्मेदारी अलग अलग महिलाओं को दी गई है। संगठन मंत्री राधिका पटवा और सहसचिव श्वेता टेलर ने बताया कि इस पीपल के बड़ा होने पर संगठन द्वारा आगामी वर्ष विवाह करने की इच्छा भी जाहिर की गई। पिंकी पोरवाल और यशोदा खटीक ने बताया कि सभी उपस्थित महिलाओं ने सामूहिक पीपल पूजन किया और भजन कीर्तन करते हुए आगामी वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौधारोपण करने का वह पौधों की सुरक्षा करने का संकल्प लिया है। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग सुशीला शर्मा,मीना कंवर, प्रीति भाटी, इंद्रा पांड्या, कमला नाई, शकुंतला जैन का रहा। गांधीनगर की सभी प्रमुख महिलाएं इस कार्यक्रम में शामिल हुई।

Don`t copy text!