वीरधरा न्यूज़।प्रतापगढ़@श्री बन्शीलाल धाकड़ “जैविक खेती”.
चित्तौड़गढ़। एकल अभियान अंचल चितौड़ भाग चितौड संच अरनिया जोशी की गतिविधि ग्राम प्रमुखों के एक दिवसीय वर्ग का आयोजन अरनिया जोशी में सम्पन्न हुआ। वर्ग की अध्यक्षता मुकेश पालीवाल ने की।भाग गतिविधि प्रमुख अम्रत जी डामोर ने की, व साथ ही एकल की पंच मुखी शिक्षा के बारे में जानकारी दी। अंचल गतिविधि प्रमुख प्रहलाद उपाध्याय ने कम्पोस्ट व वर्मी कम्पोस्ट खाद के विषय में जानकारी दी,व जैविक किटनाशक,व जीवामृत बनाने की विधि बताई। अंचल अभियान प्रमुख लक्ष्मण शर्मा ने एकल की प्रष्टभूमि पर जानकारी दी।
इस अवसर पर समाज सेवी संस्था हितकर सेवा संस्थान के अध्यक्ष मधुसुधन पालीवाल ने समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए सभी आचार्य व ग्राम प्रमुखों से आवाहन किया। इस अवसर पर सभी आचार्य, व ग्राम प्रमुख उपस्थित रहे।