वीरधरा न्यूज़। प्रतापगढ़@ श्री बन्शीलाल धाकड़ “जैविक खेती”।
प्रतापगढ़ में किसानों का धरना प्रदर्शन व उपवास और श्रद्धांजलि 25 दिसंबर बलिदान दिवस पर भारतीय किसान यूनियन के द्वारा प्रतापगढ़ में जिला कलेक्ट्री के सामने महाराणा प्रताप सर्कल पर धरना दिया जिसमें सैकड़ों किसान उपस्थित हुए और मांग की दिल्ली में जो किसान धरना लगा रहे हैं उनके धरने में हम लोग समर्थन करते हैं और भारत सरकार के बनाए हुए तीनों कानून को वापस रद्द करने की मांग करते हैं और एमएस पी और नया कानून बनाया जाए जिसमें सभी फसलों की एमएसपी बनाई जाए और हर वर्ष 10% महंगाई अनुसार एमएसपी बढ़ाई जावे और यदि कम पैसे में कोई भी किसान की फसल व्यापारी या कंपनी खरीद करती है तो उसको जेल सजा या जुर्माना किया जावे ऐसा नया कानून बनाया जाए क्योंकि किसानों के साथ सभी सरकारों ने भारी अन्याय किया है आज तक किसान को न्याय नहीं मिला है अब किसानों में संगठन बन गया है इसमें कोई भी राजनीति नहीं है किसी भी पार्टी का कोई कार्यकर्ता नहीं है सभी किसान गैर राजनीतिक है किसान है अपना आंदोलन कर रहे हैं इसलिए आज भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रामनारायण झाझरिया की अध्यक्षता में धरना प्रतापगढ़ में दिया जिसमें मुख्य अतिथि मांगीलाल मेघवाल बिलोट विशिष्ट अतिथि भगवान सिंह सिसोदिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय अफीम किसान विकास समिति और प्रचार मंत्री देवीलाल मेघवाल और जिला महासचिव रूपलाल जी कुमावत नीमच के अध्यक्ष परसराम मीणा बड़ावदा मनमोहन जी अग्रवाल प्रतापगढ़ शांति लाल कुमावत अध्यक्ष दलोदा भगवान लाल शर्मा कटेरा चित्तौड़ जिला महामंत्री पर्वत सिंह देवास सांवर लाल कुमावत मोती लाल रावत शंकर लाल गमेती मोहनलाल कुमावत किशन लाल शर्मा चांदमल मेनारिया नारायण मीणा वकील दशरथ शर्मा भोसिया सुरेश मालवी बरोदा बालूराम वीरावली कमला शंकर पंडित दीपक शर्मा बोरी का लाल माली नाथू खेड़ी और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए जिन लोगों ने अफीम किसानों का ज्ञापन भी साथ में दिया और मांग की की मार्फीन कम की जावे और रुके हुए सभी पट्टे दिए जावे ज्ञापन माननीय डीएसपी महोदय प्रतापगढ़ को दिया राष्ट्रपति महोदय के नाम पर दोनों ज्ञापन किसानों ने दिए और कहा कि हमारी यदि सुनवाई नहीं हुई है तो हम लोग इस आंदोलन को और तेज करेंगे और सभी किसानों को दिल्ली में कर जाने का कार्यक्रम बनाएंगे सभी किसानों ने जो किसान शहीद हुए हैं देश के खातिर उन सभी किसानों को श्रद्धांजलि दी 1 दिन का उपवास रखा और ज्ञापन दिया महाराजा सूरजमल जी के बलिदान दिवस पर सभी किसानों ने श्रद्धांजलि दी और अगला धरना नीमच मध्य प्रदेश में 6 जनवरी को दिया जाएगा और दिल्ली जाने की पूरी तैयारी की जाएगी।