नागौर-आचार्य जिनमणिप्रभसागर जी महाराज के 50 वें संयम दिवस के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन।
वीरधरा न्यूज़।नागौर@ श्री प्रदीप डागा।
नागौर। खरतरगच्छाधिपति आचार्य जिनमणिप्रभसागर जी महाराज के के 50 वें संयम दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को सुबह 10 से 3 बजे तक कनक अराधना भवन काली पोल उपासरे में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद के मिडिया प्रभारी प्रदीप डागा बताया कि राजकीय जिला चिकित्सालय के रक्तकोष की टीम ने 25 यूनिट रक्त संग्रहित किया
डागा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत नागौर पुलिस डीवाईएसपी रविन्द्र बोथरा, खरतरगच्छश्री संघ के संरक्षक केवल चंद डागा, प्यारे लाल बोथरा, अध्यक्ष गौतम कोठारी, सचिव केवलराज बच्छावत डॉ सुनीता सिंह आर्य,ने कुशल गुरु देव की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर रक्तदान शिविर की शुरुआत की।
इस अवस पर डीवाईएसपी रविन्द्र कुमार बोथरा का साफा ओर माला पहनाकर स्वागत किया गया डॉ सुनीता सिंह ने कहा कि प्रत्येक युवा को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।रक्तदान करने से कोई भी किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है हर को रक्तदान करना चाहिए यह एक पुनित कार्य है।
इन्होने किया रक्तदान
अशोक डोसी, अनुज डागा, नरपत कोठारी, अभिषेक डोसी, सौरभ पाटनी, संजय आचार्य, चित्रेश लुणावत, अनिल अग्रवाल, प्रहलाद पिती,जिनेन्द्र बोथरा, प्रमिल नाहटा, सौरभ ललवानी, ऋषभ अग्रवाल, अमित नाहटा, जितेंद्र ललवानी, मयूर सुराणा, नितेश तोलावत, चिराग बांठिया, सोनी लुणावत, गणपत कोठारी,
इन्होंने किया पहली बार रक्तदान
केतन डागा, लखन सोनी,नीरज जैन, अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद के उपाध्यक्ष विकास बोथरा, लखन सोनी, नीरज,ने पहली बार ही रक्तदान किया।
अखिल भारतीय महिला परिषद की मिडिया प्रभारी शोभा डागा ने बताया कि जिला राजकीय चिकित्सालय की ब्लड बैंक प्रभारी डॉ सुनीता सिंह आर्य के साथ रामपाल गहलोत, धर्मवीर सिंह राठौड़, कालूलाल माली, रेखा वर्मा, दिनेश भाटी, चन्द्र मोहन व सुरेश आदि ने सेवाएं दी।
रक्तदाताओं के लिए मौसमी का ज्यूस, की व्यवस्था की गयी और स्मृति स्वरूप प्रशस्ति भेंट किया।जिला राजकीय चिकित्सालय की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित कर्ता को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
इस अवसर अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद के अध्यक्ष रोशन बोथरा, उपाध्यक्ष विकास बोथरा, सचिव संजय डागा, सह सचिव अभिषेक डोसी, व्यावच्च प्रभारी श्रैणिक डोसी, कोषाध्यक्ष चिराग खंजाची,कुशल बोथरा एवं अखिल भारतीय महिला परिषद की अध्यक्ष नीतु बोथरा, उपाध्यक्ष चन्द्रकला कोठारी, सौम्या डागा, सचिव संगीता डागा,मिडिया प्रभारी शोभा डागा, सह मिडिया प्रभारी सरला खंजाची, कोषाध्यक्ष सरिता खंजाची, एनामिका बोथरा,ललिता कोठारी, सोनल बोथरा, ऐनी बोथरा ,आदि सदस्य मौजूद थे।