Invalid slider ID or alias.

बसवा के झांझीरामपुरा में युुवती पर जानलेवा हमला करने के मामले की जांच केस ऑफिसर स्कीम मे कराने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।
दौसा । दौसा जिले के बसवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झांझीराम पुरा मे विगत दिनों एक दलित युवती का बलात्कार करने का प्रयास करने व उस पर गंडासे से जानलेवा हमला करने के एक मामले में पीड़िता का निशुल्क उपचार करने एवं प्रकरण को केस ऑफिसर स्कीम के तहत लेकर लोक अभियोजक से पैरवी कराने व पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता व परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग को लेकर कोली समाज के विभिन्न संग़ठनो ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया है ।
इस बारे में जानकारी देते हुए कोली समाज दौसा के प्रवक्ता एडवोकेट नरेश महावर ने बताया कि विगत दिनों दौसा जिले के बसवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झांझीरामपुरा मे पड़ोस में रहने वाले एक युवक संजय उर्फ विक्की मीणा के द्वारा युवती पर धारदार हथियार से हत्या करने के उद्देश्य से शरीर के अंगों को जगह-जगह से निर्मम तरीके से काट दिया गया । इस घटना से संपूर्ण जिले की जनता में व प्रदेश भर में कोली समाज में रोष व्याप्त है।
उक्त युवती का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार चल रहा है । इस घटना को लेकर दलित समाज के विभिन्न सन्गठनो में आक्रोश है और विभिन्न सन्गठनो द्वारा घटना की निष्पक्ष जांच केस ऑफिसर स्कीम के तहत कराने सहित अन्य मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है ।
इस दौरान कोली समाज के विभिन्न संगठनों के व्यक्ति ,अखिल भारतीय कोली समाज विधि प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष पूर्णचंद महावर, अखिल भारतीय कोली समाज राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष दुलीचंद महावर, कांतिलाल ठेकेदार, गोप राज महावर, रामधन महावर, राधेश्याम महावर, लालचंद महावर, एडवोकेट नरेश महावर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Don`t copy text!