वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।टीम जीवनदाता लगातार पिछले 5 वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में जरूरतमंद मरीजों का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करवा मानवीय कार्य कर रही है।
इसी बीच मंगलवार को गर्भवती रानी को खून की आवश्यकता हुई परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से रक्त की तलाश करने पर टीम जीवनदाता से सम्पर्क हुआ टीम जीवनदाता के रक्तवीर चित्तौड़गढ़ पुलिस साइबर सेल के कांस्टेबल प्रवीण कुमार खोईवाल अपनी ड्यूटी से परमिशन लेकर गर्भवती महिला रानी का जीवन बचाने के लिए ब्लड बैंक के लिए निकल पड़े।
इंसानियत का फर्ज निभाने के लिए कांस्टेबल प्रवीण ने अपना खून दान कर गर्भवती रानी को नया जीवनदान दिया
अब तक कांस्टेबल प्रवीण खोईवाल कई बार टीम जीवनदाता के माध्यम से रक्तदान कर लोगो को जीवनदान दे चुके है प्रवीण ने संकल्प लिया कि मैं जीवन बर नियमित हर 3 माह में रक्तदान करूंगा लोगों को जागरूक करूंगा ताकि रक्त की कमी से किसी की जान ना जाए रक्त की तलाश में किसी को भटकना ना पड़े।
अब तक चित्तौड़ पुलिस के सैकड़ों जवानों ने टीम जीवनदाता के साथ जुड़कर इस जीवनदायिनी मानवीय कार्य में अपनी अग्रणी भूमिका निभाकर रक्तदान कर खाकी का मान बढ़ाया है।