वीरधरा न्यूज़।चिकारडा@ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला उपखंड क्षेत्र में बरसाती नदियों में पानी घटने लगा है, जो किसानों के लिए चिंताजनक है।
जानकारी में ग्रामीण दलीचंद द्वारा बताया गया कि इस बार वैसे भी बरसात कम होने से नदी नालों में डूंगला क्षेत्र में पानी कम ही आया जिसके चलते तलाव बांध भी पूरा नहीं भर पाया, काश्तकारों द्वारा अपने खेतों की पिलाई के चलते पानी का दोहन निरंतर हो रहा है जिसके चलते नदी नालों में पानी घटता जा रहा है वही कुओं में भी पानी की कम आवक होने से जल स्तर निरंतर घटता जा रहा है काश्तकारों को चिंता सताने लगी थी सर्दी के मौसम में भी यही हाल है तो गर्मी के मौसम आते आते पानी की कमी हो जाएगी इसके चलते खेतों पर असर पड़ेगा।
Invalid slider ID or alias.