वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @ डेस्क।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के विभाग नेहरु युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर सांसद सी.पी.जोशी द्वारा ‘जागो ग्राहक जागो पोस्टर’ एवं ‘no use of plastic bag’ के तहत कपड़े के थैले का विमोचन किया गया।
जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान ने बताया कि आज विमोचन के पश्चात राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक को जन जन में उपभोक्ता जागरुकता हेतु पोस्टर दिए गए जो अपने ब्लॉक और गावों में पोस्टर के माध्यम से प्रचार प्रसार करेंगे। सांसद जोशी द्वारा समस्त स्वयंसेवकों को जन कल्याणकारी कार्य करने हेतु शुभकामनाएं दी गई। साथ ही जिला युवा अधिकारी ने राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में युवा मंडल गठन, युवा मंडल विकास अभियान कार्यक्रम की प्रगति, स्वच्छता अभियान, कोविड 19 गतिविधियां, फिट इंडिया के तहत प्रभात फेरी,साइकिल रैली, योगा , खेल, जल शक्ति अभियान,महत्वपूर्ण दिवस,राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव आदि पर चर्चा की गई।
स्वयंसेवक एकता सामर, लोकेश सुखवाल, कविता सुखवाल, प्रहलाद सुथार, राहुल सोलंकी, रोशन लाल एवं युवा मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा,रतन लाल अहीर, शुभम सुखवाल, नीरू गोड, कुणाल आदि उपस्थित रहे।
Invalid slider ID or alias.