Invalid slider ID or alias.

किसान दिवस पर दुग्ध उत्पादकों को 7.51 लाख का लाभांश वितरण।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
किसान दिवस व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर पीपलवास दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति द्वारा वर्ष 2018-19 व 2019-20 का 331 सदस्यों को 7.51 लाख रुपये का दरअंतर व लाभांश वितरण किया गया! समिति के 17 वें दर अंतर वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डेयरी चेयरमैन व जिला परिषद सदस्य बद्री लाल जाट थे। जाट ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज दुग्ध व्यवसाय किसानों की आय का प्रमुख स्रोत हैं, खेती के साथ साथ डेयरी व पशुपालन से किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनी है। उन्नत नस्ल के पशुपालन कर अधिक से अधिक लाभ ले। डेयरी किसानों की आर्थिक व सामाजिक उन्नति हेतु संकल्पित हैं। विभिन्न जनकल्याणकारी व सामाजिक योजनाओं के माध्यम से किसानों, को लाभान्वित कर रही है। किसान कोरोना, अकाल व किसी भी प्रकार की विपदा से लड़ने व निपटने में सक्षम है! किसान संगठित रहते हुए आगे बढ़े है दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती।
डेयरी के प्रबंध संचालक नटवर सिंह चुंडावत ने दुग्ध उत्पादकों को डेयरी की कार्यप्रणाली व योजनाओं के बारे में जानकारी दी समारोह में डेयरी चेयरमैन व अतिथियों द्वारा गैस विस्फोट घटना में मृतक नंदलाल माली व दुर्घटना में मृतक किशन गुर्जर के आश्रितों को पांच पांच लाख रुपये की सहायता राशि के चेक दिए! साथ ही सरस लाडली एफडी व प्रसव उपहार योजना मे सदस्यों घी दिया गया। इस अवसर पर डेयरी प्रबंधक डा़. डीके गौरी, दिलीप टांक डॉक्टर किरण चौधरी पूर्व जिला महामंत्री प्रदीप लड्डा, बानसेन सरपंच कन्हैया दास वैष्णव, जिला परिषद सदस्य व सरपंच प्रतिनिधि कैलाश चंद्र जाट, डेयरी डायरेक्टर जमनालाल सुरपुर, कैलाश जाट मंदिर मंडल सदस्य भेरु लाल जाट, सुपरवाइजर संदीप चौधरी मांगीलाल लोहार, नरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह भाटी, बद्री लाल ओमप्रकाश, सीताराम, गोविंद चौधरी आदि उपस्थित थे अतिथियों का स्वागत समिति अध्यक्ष मंजू भाई जाट व सचिव मदन, देवीलाल जाट व प्रबंधकारिणी सदस्यों द्वारा किया गया इस दौरान भारतीय सेना के जवान गांव के यशवंत जाट का भी सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन मांगीलाल लोहार व जाकिर हुसैन द्वारा किया गया

Don`t copy text!