Invalid slider ID or alias.

श्याम धनी का वो दरबार जिसने देखा पहली बार….. शम्भूपुरा में श्री श्याम वंदना महोत्सव में भोर तक झूमें भक्त

 

वीरधरा न्यूज़। शम्भूपुरा@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़। शम्भूपुरा में लगातार 16 वर्षो से श्री श्याम रंगीला बजरंग मित्र मंडल और ग्रामवासियो द्वारा आयोजित हो रहें श्री श्याम वंदना महोत्सव के तहत 3 दिवसीय 16 वा श्याम वंदना महोत्सव गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
गुरुवार शाम को गणेश वंदना के साथ शुरू हुए इस भव्य श्याम वंदना महोत्सव में मुंबई से आई देश कि प्रसिद्ध भजन गायिका नम्रता करवा ने साँवरिया सेठ देदे, तेरी शरण मे आयो मे बाबा मेरी लाज रखना, श्याम धनी का वो दरबार जिसने देखा पहली बार, श्याम दीवाना हो गया तू श्याम दीवाना हो गया, रंग लेके खेलते ग़ुलाल लेके खेलते, जा पहुचे लंका नगरी मे सागर लांग के आदि मीठे मीठे भजनो से श्याम भक्तो को खूब रिझाया जिस पर श्याम भक्त भी झूम उठे।
जयपुर से आई राधा कृष्ण कि सजीव झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
तत्पश्चात गायक मुकेश बागड़ा जयपुर ने अपने भजनो से खूब रिझाया उन्होंने एक बार तो हाथ उठाओ मेरे हनुमान के लिए, कीर्तन कि है रात बाबा आज थाने आनो है, आयो साँवरियो सरकार नीले पे चढ़ के, मेरे सर पर सदा तेरा हाथ रहें मेरा साँवरा सदा मेरे साथ रहें, मोर चढ़ी लहराई रे आदि कई भजनो कि प्रस्तुतियां दी।

अतिथियों का मंडल ने किया स्वागत

इस भव्य आयोजन में शिरकत करने वाले अतिथि राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह भाटी, भाजपा नेता हर्षवर्द्धन सिंह रुद, किसान नेता रामप्रसाद जाट, पूर्व उपजिलाप्रमुख मिट्ठूलाल जाट, शंभूपुरा सरपँच अजय चौधरी, अरनिया पन्थ सरपँच प्रतिनिधि कालू जाट आदि का श्री श्याम रंगीला बजरंग मित्र मंडल शम्भूपुरा द्वारा श्याम दुपट्टा ओढ़कर व माला पहनाकर कर अभिनन्दन किया गया।

संजय सेन सूरजगढ़ ने भी अपने निराले अंदाज में भजनो से भोर तक समा बांधे रखा।
सुबह सवा पांच बजे महाआरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ।
आयोजन में आसपास से करीब 1 दर्जन से अधिक श्याम मित्र मंडल के पदाधिकारी ओर ग्रामीण पहुचे जिन सभी का श्री श्याम रंगीला बजरंग मित्र मंडल ने आभार व्यक्त किया।

Don`t copy text!